परिषदीय स्कूलों की ब्लाक और जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं की दौड़ में सबसे आगे दौड़ने वाली अंजली को प्राथमिक विद्यालय अस्ती में साईकिल भेंट कर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही समाज को लड़कियों के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण रखने पर बल दिया गया। वहीं बालिका ने इस सम्मान के लिए गुरुजनों का आभार व्यक्त किया गोसाईगंज विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय अस्ती में कक्षा पांच की छात्रा अंजली के लिए आज सम्मान का दिन रहा। स्वागत समारोह में अंजली को छात्रों और गुरुजनों ने सम्मानित किया। विद्यालय के अध्यापकों ने विद्यालय के अन्य बच्चों को खेलों का महत्व समझाते हुए खेलों में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया इस दौरान समाज को लड़कियों के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण रखने पर बल दिया। आपको बता दें कि कक्षा पांच की छात्रा अंजली ने ब्लाक स्तरीय वार्षिक खेल प्रतियोगिता में 100, 200, 300 और 400 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया था। जिसके बाद जिले स्तर पर आयोजित खेलो में पहुंची अंजली ने वहां भी 400 मीटर दौड़ में सबसे आगे दौ
