गोसाईंगंज। सुशान्त गोल्फ सिटी पुलिस ने बीते 24 घंटे से लापता किशोर को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
इंस्पेक्टर सुशान्त गोल्फ सिटी विजयेंद्र सिंह ने बताया कि सोमवार की शाम घुसवल कला गांव निवासी शशिकांत ने अपने छोटे भाई रविकांत के गुमशुदा होने की रिपोर्ट दर्ज कराई। पीड़ित के मुताबिक सोमवार की सुबह पिता की डांट से नाराज होकर चला गया था दिन भर की खोज बीह के बाद जब नही मिला तो थाने पर तहरीर दी। पुलिस ने आनन फानन में गुमशुदगी दर्ज कर खोजबीन के लिए उपनिरीक्षक रामनाथ कनौजिया व आरक्षी अजय कुमार सिंह को लगाया गया। मंगलवार की सुबह विभूति खंड गोमती नगर में होने की सूचना मिली। जिसके बाद उसे थाने लाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।