आलमबाग खबर दृष्टिकोण। आशियाना कोतवाली थाना क्षेत्र में रहने वाले ससुर ने अपनी मृतक बहु के बैंक खाते से एटीएम द्वारा रूपये निकाले जाने का आरोप लगा स्थानीय थाना आशियाना में लिखित शिकायत की है। पुलिस ने शिकायत मिलने पर अज्ञात के खिलाफ धोखाघड़ी व चोरी की धारा में मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी है।
आशियाना कोतवाली प्रभारी अजय प्रकाश मिश्रा ने बताया कि थाना क्षेत्र के सेक्टर के 1,मकान संख्या 1552 में रहने वाले 64 वर्षीय बुजुर्ग राज कुमार सिंह का आरोप है कि उनके परिवार में एक बेटा रिची अनुराज हैं तथा दूसरी आर्ची अनुराज बेटी हैं। मेरे बेटे की शादी गुप्ता अपर्टमेंट्स, वसंत कुंज, दिल्ली निवासी बलराम सिंह की बड़ी पुत्री खुशबू वर्ष 2020 में हुआ था। मेरी बहु खुशबू का असामयिक निधन 9 जनवरी 2021 को हो गया था। मेरी बहू का खाता कैनरा बैंक में था। इस खाते में कुछ पैसे थे जिसके पास बुक को अपडेट कराने पर ज्ञात हुआ कि उसके खाते से 08 जून वर्ष 2021 को पांच सौ रूपये तथा 11 मई 2022 को एटीएम से तीन बार में कुल क्र 10,000/-, 10,000/- व 5,000/- कुल रु. 25,000/- रुपए की धनराशि निकाली गयी। मेरी बहु खुशबू के देहावसान के उपरांत अज्ञात व्यक्ति द्वारा धोखाधड़ी से एटीएम कार्ड तैयार कराकर उसके खाते से धन राशि निकाली गयी है। ससुर की शिकायत पर अज्ञात में आरोपियों के खिलाफ धोखघड़ी व चोरी की धारा में मुकदमा दर्ज कर जाँच किया जा रहा है।