कोंच-मंगलवार को झा समाज के पदाधिकारियो अपने अपने कर्तव्य निर्वहन करते हुए निडर होकर के काम करें और समाज में एक दूसरे का सहयोग करे किसी भी तरह की परेशानी हो तो उसे जिला संगठन को अवश्य अवगत कराएं हर पीडित और परेशान व्यक्ति को हर संभव मदद की जाएगी।
अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के जिला अध्यक्ष महेश विश्वकर्मा ने नगर के कमला नेहरू इंटर कॉलेज के पास स्थित यशस्वी स्टूडियो पर पदाधिकारियों से मुलाकात की उन्होंने कहा कि दो-तीन वर्ष से कोरोना के चलते संगठन मैं निष्क्रियता आई है और हमारे पदाधिकारी कुछ निष्क्रिय हुए हैं इसलिए उन्होंने डोर टू डोर पदाधिकारियों से संपर्क करने का अभियान शुरू किया है आज पहुंच नगर में पदाधिकारियों के घर घर जाकर उनके कुशल क्षेम पूछा और उनसे संगठन में मजबूती के साथ लगकर काम करने के लिए कहा उन्होंने पदाधिकारियों से कहा कि समाज के बीच में जाएं और उनकी दुख तकलीफ में सहयोग करें जहां कहीं कोई भी दिक्कत या समस्या समाज के लोगों की हो तो जिला संगठन को अवश्य बताएं ताकि उनकी समय से मदद हो सका इस मौके पर नगर अध्यक्ष मौनू झा, विधानसभा अध्यक्ष दीपक झा,ब्लाक अध्यक्ष बिपिन झा और विश्वकर्मा ब्रिगेड के जिला सचिव अवनीश झा आदि उपस्थित रहे।