मोहनलालगंज लखनऊ
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के तत्वाधान में ग्राम पंचायत खुजौली के मिनी सचिवालय भवन में वित्तीय समावेशन व वित्तीय सहायता साक्षरता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य था कि संचालित समूह को भारत सरकार व बैंकों द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में समूह की महिलाओं को जागरुक करना व अपना स्वयं का रोजगार स्थापित करने के प्रोत्साहित करना, बैंको से किस प्रकार मदद ले सकते है उनकी समझ को और बढ़ावा देना रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया से एरिया जनरल मैनेजर राकेश चंद्रा , अग्रणी जिला प्रबंधक मनीष कुमार पाठक, पूर्व अग्रणी जिला प्रबंधक पी.के.राठी व बैंक ऑफ इंडिया, खुजौली शाखा प्रबंधक शैलेंद्र नाथ ने सभी को भारत सरकार व बैंकों द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। इन योजनाओं में शामिल हैं जैसे प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, कैश क्रेडिट लिमिट इत्यादि। समूह की महिलाओं को सशक्त बनाने हेतु उन्हें उक्त सभी योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया गया जिससे वे सशक्त भारत निर्माण करने में सहयोगी सिद्ध हो । वित्तीय समावेशन का मुख्य उद्देश्यों पर प्रकाश डाला गया। उपस्थित विषय विशेषज्ञों द्वारा बताया गया कि समूह की महिला थोड़ा थोड़ा पैसा लेकर अपना काम शुरू कर सकती हैं समूह की महिलाएं रोजगार स्थापित करने में बैंक उनकी मदद करेगा, किसी को भी ऋण की आवश्कता हो तो नजदीकी बैंक से संपर्क करें । उक्त कार्यक्रम का संचालन बैंक मित्र बृजभान यादव द्वारा किया गया साथ ही उन्होंने सभी को रोजगार करने के लिए प्रेरित किया। समूह की महिलाओं द्वारा विभिन्न प्रकार के प्रश्न पूछे, जिनका उत्तर विषय विशेषज्ञों द्वारा दिया गया।कार्यक्रम में लगभग 60 महिलाएं व 30 पुरुष उपस्थित रहें।
