(खबर दृष्टिकोण) बाराबंकी… नियमों की अनदेखी एवं परमिट शर्तों का उल्लंघन कर मार्गों पर दौड़ने वाली अनाधिकृत डग्गामार बसों के विरुद्ध परिवहन विभाग ने अभियान चलाया। परमिट शर्तों का उल्लंघन एवं क्षमता से अधिक सवारियां बैठाने वाले बस संचालकों के विरुद्ध सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन/प्रवर्तन अंकिता शुक्ला ने मंगलवार सुबह लखनऊ-अयोध्या मार्ग पर चेकिंग के दौरान हैदराबाद से रूपेडिहा (नेपाल बार्डर) की ओर जा रही डबल डेकर बस यूपी 53 जीटी 2897 को परमिट शर्तों का उल्लंघन एवं क्षमता से अधिक सवारी मिलने पर नवीन बस अड्डा में सीज किया तथा सवारियों को दूसरे वाहन से अपने गंतव्य की ओर रवाना करवाया। अभियान के दौरान बस स्टेशन इंचार्ज ए के अवस्थी मौजूद रहे।
01 से 30 अप्रैल तक बिना फिटेनस व लाइसेन्स के अपंजीकृत ई-रिक्शा व ऑटो के विरुद्ध परिवहन विभाग द्वारा चलाये जा रहे विशेष संघन चेकिंग अभियान में मंगलवार को सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन/प्रवर्तन अंकिता शुक्ला, यात्री मालकर अधिकारी रवि चन्द्र त्यागी व यातायात प्रभारी रामयतन यादव की संयुक्त टीम ने लखनऊ-बाराबंकी, बाराबंकी-अयोध्या, बाराबंकी-गोण्डा समेत विभिन्न मार्गो पर चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान सड़को पर बिना रजिस्ट्रेशन, ड्राइविंग लाइसेंस, एचएसआरपी नम्बर प्लेट की जांच कर कुल 18 ई-रिक्शा को सीज किया गया। तथा दर्जनो के चालान किये गये।



