लखनऊ खबर दृष्टिकोण। पुलिस उपाधीक्षक रेलवे प्रथम लखनऊ संजीव कुमार सिन्हा द्वारा गुरुवार को जीआरपी अयोध्या कैंट का अर्धवार्षिक निरीक्षण किया गया। इस निरिक्षण दौरान पुलिस उपाधीक्षक ने शस्त्र का निरीक्षण किया, महिला हेल्प डेस्क व थाने के रजिस्टरों की जानकारी लेते हुए थाने में सफाई व्यवस्था का जायजा लिया, मालखाने का निरीक्षण करते हुए महोदय द्वारा लंबित मुकदमों से संबंधित माल रखरखाव की जानकारी ली और माल निस्तारण के निर्देश दिए। ट्रेनों में सघन चेकिग अभियान चलाने के साथ-साथ ट्रेन व रेलवे स्टेशन पर आने-जाने वाले संदिग्ध लोगों की लगातार चेकिंग की जाये, सक्रिय अपराधियों की माननीय न्यायालय में प्रभावी पैरवी करने हेतु निर्देशित कर अपराधियों का सत्यापन कर उनके विरूद्ध निरोधात्मक कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये गये। बैरक व भोजनालय का भ्रमण कर कर्मचारियों की समस्याओं को सुना गया। तत्पश्चात स्टेशन परिसर, प्लेटफार्म, वेटिंग हॉल, सर्कुलेटिंग एरिया, पार्किंग आदि स्थानों का भ्रमण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये।