पीड़ित की शिकायत पर स्थानीय मानक नगर पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी,
आलमबाग। मानक नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले एयरपोर्ट अथारिटी से एक्यूजिटीव निदेशक पद से सेवा निवृत्त के एसबीआई व आईसीसीआई बैंक खाते से जालसाजों ने लाखों रुपए की नकदी पार कर दी। जानकारी होने पर पीड़ित बुजुर्ग ने स्थानीय थाना मानक नगर पहुंचकर पुलिस से लिखित शिकायत की है। वहीं पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी है।
मानक नगर थाना प्रभारी ने बताया कि थाना क्षेत्र स्थित 147 समर बिहार सिंगार नगर आलमबाग निवासी श्री कृष्ण पुत्र स्व कुन्जी लाल एयरपोर्ट अथारिटी से सेवा निवृत्त है। उन्होंने अपना बैंक खाता एसबीआई व आईसीआईसीआई बैंक आलमबाग शाखा में है संचालित कर रखा हैं I पीड़ित बुजुर्ग के अनुसार एक दिन पूर्व बुधवार सुबह करीब 11 बजे कालर ने अपना परिचय बीएसएनएल कस्टमर केयर अधिकारी के रूप में दिया था । जिसके बाद बैंक खाता के बारे में जानकारी करने के बाद आईडी हैक कर एसबीआई व आई सी आई सी आई बैंक खाते से लगभग दो लाख की नकदी पार कर दी है। जिसकी जानकारी होने पर पीड़ित ने स्थानीय थाना मानक नगर पहुंचकर पुलिस से लिखित शिकायत की है। पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच कार्रवाई की जा रही है।