सरोजनीनगर खबर दृष्टिकोण |बंथरा थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात पैदल जा रहे बुजुर्ग को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलावस्था में उसे सरोजनीनगर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक कृष्णानगर के सुभाष नगर निवासी रवि शुक्ला (83) मंगलवार देररात उन्नाव जिले के सोहरामऊ से एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होकर पैदल ही घर जा रहे थे। तभी बंथरा थाने के पास कानपुर रोड पार करते समय पीछे से आ रहे तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने रवि शुक्ला को जोरदार ठोकर मार दी। टक्कर लगने से रवि काफी दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची बंथरा पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से सरोजनीनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने रवि को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
