सरोजनी नगर खबर दृष्टिकोण | बिजनौर थाना क्षेत्र क चंद्रावल गांव में स्थित बेखौफ चोरो ने स्कूल का ताला तोड़कर ₹48 हजार रूपये नगदी समेत सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर चोरी कर फरार हो गए | प्रधानाचार्य की तहरीर पर बिजनौर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है |
बिजनौर थाना क्षेत्र के चंद्रावल गांव में स्थित चन्द्रभानु गुप्ता शिक्षा एवं मानव विकास केन्द्र की प्रधानाचार्य मंजू यादव ने बताया कि 3 दिसंबर की सुबह जब स्कूल पहुँची तो देखा विद्यालय कार्यालय का ताला टूटा हुआ है तथा कार्यालय की मेज की दराज मे संस्था की विभिन्न मदों की नकद रखी धनराशि 48000 चोरी हो गई तथा सी.सी.टी.वी. कैमरा की डी.वी.आर. भी चोरी कर ले गये। बिजनौर पुलिस के मुताबिक प्रधानाचार्य की तहरीर पर चोरी का मुकदमा पंजीकृत कर चोरों का पता लगाया जा रहा है।
