सरोजनीनगर खबर दृष्टिकोण | बंथरा थाना क्षेत्र अंतर्गत दादूपुर मोड़ के पास हाइड्रा द्वारा मोटरसाइकिल सवारों को टक्कर मार दी जिसमें एक युवक की मृत्यु हो गई दूसरा घायल हो गया।मृतक के पिता के मुताबिक वह मूलरूप से केसरीखेड़ा थाना पुरवा जिला उन्नाव का मूल निवासी है । मेरा पुत्र प्रदीप उम्र करीब 26 वर्ष पिछले कई वर्षों से कटिबगिया मे रहकर कार्य कर रहा था सात दिसंबर को मेरा पुत्र प्रदीप गांव केसरी खेड़ा आया और देर शाम अंकित पुत्र बच्चन लाल निवासी बछोलिया थाना पुरवा जिला उन्नाव की मोटरसाइकिल अपाची पर पीछे बैठकर शादी में जाने हेतु निकला जैसे ही अंकित प्रदीप को बैठाकर लखनऊ-कानपुर रोड बंथरा लखनऊ में दादूपूर मोड थाना बंथरा में पहुंचा तभी रात्रि करीब 8 बजे पीछे से चली आ रही हाइड्रा गाड़ी के अज्ञात चालक ने गाड़ी को तेज रफ्तार एवं लापरवाही से चलाते हुए अंकित व प्रदीप को मोटरसाइकिल पर जोरदार टक्कर मार दी जिसमें प्रदीप टक्कर के बाद गाड़ी की चपेट में आ गया और हाइड्रा ने उसे बुरी तरह चोटिल कर दिया परंतु अंकित के उछलकर दूर गिरने से वह बाल बाल बच गया । प्रदीप को चोटिल हालत में उसे इलाज हेतु सीएचसी सरोजनीनगर ले जाया गया जहाँ प्राथमिक जाँच के दौरान ही डक्टरों ने मेरे पुत्र को मृत घोषित कर दिया । पीड़ित की तहरीर पर बंथरा पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर लिया है ।