लखनऊ खबर दृष्टिकोण। लखनऊ कमिश्नरेट पूर्वी जोन डीसीपी ह्रदेश कुमार ने गुरुवार को पूर्वी जोन थाना क्षेत्रो में 13 उपनिरीक्षकों समेत चार मुख्य आरक्षियों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल करते स्थानांतरण की सूचि जारी किया गया है। इस क्रम में उपनिरीक्षक अर्जुन राजपूत चौकी प्रभारी चन्दरनगर आलमबाग,उपनिरीक्षक संजय सिंह को बीट प्रभारी इको गार्डेन कैलाशपुरी आलमबाग,उपनिरीक्षक धनंजय सिंह को चौकी प्रभारी भिलावा आलमबाग,उपनिरीक्षक योगेश सिंह सेंगर उद्यान चौकी प्रभारी गोमतीनगर,उपनिरीक्षक सुनील चौधरी को उद्यान चौकी से हटाकर आलमबाग़ थाना,उपनिरीक्षक सदरुद्दीन खान को वेव मॉल चौकी से हटाकर विभूतिखंड की सहारा चौकी प्रभारी,उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह को वेव मॉल के चौकी प्रभारी,उपनिरीक्षक सुनील कुमार मौर्या को लोहिया अस्पताल के चौकी प्रभारी से आशियाना थाना रामाबाई चौकी प्रभारी,उपनिरीक्षक सुदर्शन सिंह रमाबाई आशियाना से कमता चौकी प्रभारी चिनहट,उपनिरीक्षक शम्भूनाथ यादव को चिनहट थाने से पीजीआई थाना,उपनिरीक्षक शांतनु बलियान को लोहिया चौकी प्रभारी,उपनिरीक्षक इब्ने हसन को आलमबाग थाने की गढ़ी कनौरा चौकी प्रभारी एवं उपनिरीक्षक अमरेश कुमार सिंह को आलमबाग थाने की मवैया चौकी प्रभारी बनाया गया है। इसी क्रम में मुख्य आरक्षियों में हेड कांस्टेबल आनंद कुमार सिंह को चिनहट थाने के मालखाना इंचार्ज ,हेड कांस्टेबल राजेश सिंह पूर्वी जोन से कैंट थाने,हेड कांस्टेबल राजेश कुमार पूर्वी जोन से थाना आलमबाग व हेड कांस्टेबल सतीश खरवार पूर्वी जोन से गोमतीनगर थाना स्थानांतरण किया गया है।