अब 419 सक्रिय मामले
लखनऊ,। उत्तर प्रदेश में सोमवार को 17 महीने बाद कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में सिर्फ 17 नए मरीज मिले। इससे कम मरीज बीते अप्रैल 2020 के पहले हफ्ते में मिले थे, जब कोरोना संक्रमण की शुरुआत हुई थी। इतने कम 419 सक्रिय केस भी उस समय प्रदेश में थे। यानी कोरोना संक्रमण घटकर अपने शुरुआती दौर में पहुंच रहा है। बीते 24 घटे में कोरोना संक्रमण से बिजनौर, देवरिया व संत कबीर नगर भी कोरोना मुक्त हो गए। अब तक कुल 17 जिले कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। अगर लोग कोरोना प्रोटोकाल का सख्ती से पालन करें तो उन्हें कोरोना संक्रमण से काफी राहत मिल सकती है।अपर मुख्य सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि बीते 24 घंटे में 36 मरीज और स्वस्थ हुए। अब तक कुल 17.08 लाख लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं और इसमें से 16.85 लाख रोगी ठीक हो चुके हैं। अब रिकवरी रेट 98.6 प्रतिशत है। वहीं एक और रोगी की मौत के साथ अब तक कुल 22,785 मरीजों की कोरोना से मौत हो चुकी है।उत्तर प्रदेश में 419 सक्रिय केस में से 294 रोगी होम आइसोलेशन यानी घर पर रहकर कोरोना का इलाज करा रहे हैं। अब तक जो 17 जिले कोरोना मुक्त हुए हैं उसमें बिजनौर, देवरिया, संत कबीर नगर, अलीगढ़, अमेठी, बलिया, बांदा, बहराइच, चित्रकूट, फर्रुखाबाद, फिरोजाबाद, हरदोई, हाथरस, कासगंज, कौशांबी, महोबा, व शामली शामिल है।अभी तक प्रदेश में हर दिन औसतन ढाई लाख के आसपास टेस्ट किए जा रहे थे। मगर बीते 24 घंटे में यह संख्या दो लाख के नीचे पहुंच गई। 1.89 लाख लोगों का ही कोरोना टेस्ट किया गया। पाजिटिविटी रेट 0.01 प्रतिशत है। अब तक कुल 6.93 करोड़ लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है। 16 अगस्त को 17 कोरोना के मरीज मिले, 14 अगस्त को 34, 13 अगस्त को 33, 10 अगस्त को 20, नौ अगस्त को 23 मरीज मिले।