आलमबाग।
मानक नगर कोतवाली क्षेत्र में रहने वाली एक छात्रा ने शुक्रवार को अपने घर में लगे पंखे के हुक में साड़ी के सहारे फांसी लगा ली। बहन को फंदे पर लटका देख मृतका का भाई चीख-पुकार कर रोने लगा। रोने की आवाज सुनकर पड़ोसी एकत्र हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं मृतका के पास से पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
मानक नगर कोतवाली प्रभारी अशोक कुमार सरोज के मुताबिक श्यामनगर मोहल्ले के मकान संख्या 562/82 में अपनी मां ज्योति वैश्य व भाई आयूष के संग रहने वाली कक्षा ग्यारह की 17 वर्षीय किशोर छात्रा आयुषी पुत्री राजू वैश्य ने अपने घर में लगे पंखे के हुक में दुपट्टे के सहारे फांसी लगा अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतका के पास से पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। वहीं मृतका के परिजनों ने बताया कि शुक्रवार सुबह मृतका आयूषि की मां दवा लेने गई थी। उस दौरान आयूषि घर पर अकेली थी भाई आयूष जरूरी काम से बाहर गया हुआ था । वहीं भाई आयूष ने वापस घर पहुंचकर दरवाजा खटखटाया तो दरवाजा अंदर से बंद था खिड़की से देखा तो उसकी बहन पंखे के हुक में साड़ी के सहारे झूल रही थी। जिसकी जानकारी उसने अपनी माता ज्योति व कन्ट्रोल रूम पर पुलिस को दी।