Breaking News

माह में 9.15लाख से अधिक ग्रामीण परिवारों को स्वयं सहायता समूहों से जुड़े ।

 

लखनऊ | उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के सतत मार्गदर्शन एवं निर्देशानुसार उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत स्वयं सहायता समूह बनाकर, ग्रामीण महिलाओं को उनसे जोड़कर महिलाओं को आत्मनिर्भर व स्वावलंबी बनाने के सतत् प्रयास किए जा रहे हैं।राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत महिलाओं के आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाने के मार्ग को प्रशस्त किया जा रहा है। प्रदेश में 84 लाख से अधिक ग्रामीण परिवारों को आजीविका मिशन के तहत आच्छादित कर जहां इन परिवारों के आर्थिक, सामाजिक और शैक्षिक उन्नयन की ओर बहुत तेजी के साथ अग्रसर किया जा रहा है वहीं ग्रामीण अर्थव्यवस्था भी बेहतर हो रही है, यही नहीं महिलाओं की आमदनी में इजाफा होने से उनका उनके, घर, परिवार और गांव व समाज में मान-सम्मान भी बढ़ा है।उप मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में स्वयं सहायता समूहों के तहत ग्रामीण परिवारों को जोड़ने के लक्ष्य को लेकर जनपदवार, क्षेत्र वार माइक्रोप्लानिंग के आधार पर रणनीति, निर्धारित कर जिला मिशन प्रबंधन इकाई एवं ब्लाक मिशन प्रबंधन इकाई में कार्यरत अधिकारियो एवं स्टाफ की ब्लाक वार लक्ष्य के सापेक्ष समूह गठन की प्रगति का अनुश्रवण करते हुए आवश्यक सहयोग प्रदान किया जा रहा है। सभी जनपदों को जन जागरूकता अभियान, कार्यशाला, प्रभात फेरी तथा मिशन के प्रशिक्षित कैडर की सहभागिता से 20 सितम्बर 2023 तक शत प्रतिशत गरीब परिवारों को स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से संतृप्त करने का लक्ष्य मिशन मोड में किये जाने के निर्देश निर्गत किये जा चुके है।राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की मिशन निदेशक सी० इन्दुमती ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में कुल 2,83,900 स्वयं सहायता समूह के गठन द्वारा 40 लाख ग्रामीण परिवारों के आच्छादन के लक्ष्य की पूर्ति हेतु युद्ध स्तर पर मिशन मोड रूप में रणनीति बनाकर आन्तरिक रिसोर्स पर्सन कैडर, ग्राम स्तर पर गठित सोसल एक्शन कमेटी एवं समूह सखी के माध्यम से पूर्ण कराये जाने हेतु समस्त 75 जनपदों के उपायुक्त (स्वत रोजगार) एवं मुख्य विकास अधिकारियों को मिशन निर्देशित किया गया है ।

बताया कि वर्ष 23-24 में सभी लक्षित 2.83 लाख स्वयं सहायता समूह के 40 लाख से अधिक सदस्यों को मिशन स्तर पर सूक्ष्म वित्त एवं वित्तीय समावेशन प्रक्रिया से लाभान्वित किये जाने हेतु सामुदायिक सपोर्ट धनराशि उपलब्ध कराये जाने हेतु युद्ध स्तर पर तैयारी प्रारम्भ की जा चुकी है |

About Author@kd

Check Also

ब्रज की रसोई: लखनऊ में जरूरतमंदों के लिए अनुकरणीय सेवा

  ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ। लखनऊ। इण्डियन हेल्पलाइन सोसाइटी के संस्थापक विपिन शर्मा समाज के वंचित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!