खबर दृष्टिकोण लखनऊ | लखनऊ के दो थाना क्षेत्रो में घुमन्तु चोरो ने मिष्ठान की दुकान व मकान का ताला तोड़ नगदी एवं सोने चांदी के कीमती आभूषण चोरी कर फरार हो गए | चोरी की जानकारी होने पर पीड़ितों ने स्थानीय थानों पर शिकायत की है | शिकायत पर पुलिस ने चोरी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है |
बाजारखाला थाना क्षेत्र के ऐशबाग निवासी प्रदीप कुमार के मुताबिक उनकी ऐशबाग चौराहे पर बाबूलाल के नाम से मिष्ठान भंडार की दुकान है | अर्धरात्रि बेख़ौफ़ चोरो ने उनके दुकान शटर का ताला तोड़ दुकान के गल्ले में रखा बारह हजार रूपये चोरी कर लिया गया | सुबह दुकान खोलने पहुंचे तो उन्हें दुकान में चोरी की जानकारी हुई | वहीँ दूसरी तरफ गुडम्बा थाना क्षेत्र में बेख़ौफ़ चोरो ने एक बंद मकान का ताला तोड़ कीमती जेवर व नगदी चोरी कर लिया | नेवज पुर निवासी पीड़ित राम नरेश यादव पुत्र बनवारी लाल के मुताबिक बीते 30 जुलाई को उनकी माँ का पैर टूट गया था जिसकी जानकारी होने पर वह अपने घर में ताला बंद कर बस्ती अपनी माँ के पास गए अगले दिन पडोसी ने मेन गेट का ताला टुटा होने की जानकारी दी जिसपर वह वापस लखनऊ अपने घर लौटे तो देखा कि घर से सोने चांदी के कीमती जेवरात व नगदी चोरी हो चुके है | जिसकी सुचना स्थानीय पुलिस को दी | पीड़ितों की शिकायत पर स्थानीय पुलिस चोरी की धारा में मुकदमा दर्ज कर चोरो की तलाश में जुटी है |
