Breaking News

सहायक आबकारी आयुक्तों व जिला आबकारी अधिकारियों के बड़ी संख्या में हुए तबादले 

 

36 सहायक आबकारी आयुक्तों का जनपद, आसवनी एवं प्रवर्तन स्तर

पर किया गया स्थानान्तरण

 

01 आबकारी निरीक्षक को सहायक आबकारी आयुक्त के पद पर नोशनल प्रोन्नति प्रदान करते हुए दी गयी तैनाती

 

ख़बर दृष्टिकोण प्रयागराज।

 

सेंथिल पांडियन सी, आबकारी आयुक्त, उत्तर प्रदेश द्वारा अवगत गया कि तबादला नीति 2023-24 में दिये गये निर्देशानुसार 36 सहायक आबकारी आयुक्त/ जिला आबकारी अधिकारियों को उनके वर्तमान स्थान से बदलाव करते हुए नये जगहाँ पर स्थानान्तरित किया गया है तथा एक नव प्रोन्नत सहायक आबकारी आयुक्त की तैनाती भी की गयी है। इसके अन्तर्गत सहायक आबकारी आयुक्त/ जिला आबकारी अधिकारी के पदों पर सर्वश्री राजेश त्रिपाठी को बस्ती, उमेश चन्द्र पाण्डेय को जीनपुर, मृत्युन्जय प्रताप सिंह को बलरामपुर, सुबोध कुमार को गौतमबुद्धनगर, वरुण कुमार को बिजनौर, राजवीर सिंह को खीरी, राजेन्द्र प्रसाद को बांदा, उदय प्रकाश को शाहजहाँपुर, रविशंकर को सहारनपुर, कुलदीप दिनकर को बाराबंकी, नवीन कुमार सिंह को जनपद बागपत, अखिलेश कुमार सिंह को जनपद अम्बेडकरनगर, राकेश बहादुर सिंह को मुजफ्फरनगर, अनूप शर्मा को एटा, प्रदीप दूबे को जनपद हरदोई, राजेन्द्र प्रसाद वर्मा को महोबा, अतुल कुमार श्रीवास्तव को गोण्डा जनपद, ज्ञानेन्द्र त्रिपाठी को कुशीनगर, घनश्याम मिश्रा को जनपद श्रावस्ती, राजेश प्रसाद को कौशाम्बी, सुधीर कुमार को फर्रुखाबाद, पवन कुमार को आजमगढ़ एवं कृष्ण मोहन को जनपद हाथरस तैनात किया गया है।

 

इसके अलावा सहायक आबकारी आयुक्त डिस्टलरी के पद पर सर्वश्री सत्य प्रकाश पाण्डेय को जैन आसवनी, संतोष कुमार को कायमगंज आसवनी, गिरीश चन्द्र वर्मा को खम्भारखेडा, प्रमोद कुमार गिरि को चिलवरिया आसवनी एवं अभय गंगवार को धामपुर आसवनी, बिजनौर स्थानान्तरित किया गया नरेन्द्र सोनकर को प्रवर्तन 1 अलीगढ़, निरंकार नाथ पाण्डेय को प्रवर्तन-1 सहारनपुर, वाचस्पति शुक्ला को प्रवर्तन-1 मुरादाबाद, मनोज कुमार गौतम को प्रवर्तन-2 गोरखपुर, बजरंग बहादुर सिंह को प्रवर्तन 4 मेरठ, बच्चा लाल को प्रवर्तन अयोध्या तथा बीरबल प्रसाद मानिक को प्रवर्तन 1 लखनऊ के पद पर तथा योगेन्द्र कुमार सिंह को सहायक आबकारी आयुक्त लाइसेंसिंग मुख्यालय के पद पर तैनात किया गया है।

 

आबकारी आयुक्त द्वारा यह भी बताया गया कि अरविन्द कुमार सिंह को आबकारी निरीक्षक से सहायक आबकारी आयुक्त के पद पर नोशनल प्रोन्नति प्रदान करते हुए दौराला आसवनी मेरठ में तैनाती दी गयी है।

About Author@kd

Check Also

फर्जी स्कूलों का खेल: शिक्षा विभाग की अनदेखी से बच्चों का भविष्य हो रहा बर्बाद

    *खबर दृष्टिकोण – रिजवान अंसारी,*   *कुकरा खीरी* बिजुआ ब्लॉक क्षेत्र में शिक्षा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!