लखनऊ खबर दृष्टिकोण | लखनऊ चारबाग जीआरपी पुलिस टीम द्वारा मंगलवार को स्टेशन परिक्षेत्र से एक अंतर्राजीय शातिर चोर को चोरी के दो मोबाईल फोन संग गिरफ्तार किया है | जिसपर कार्यवाई कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है |
चारबाग जीआरपी प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि स्टेशन परिक्षेत्र के पार्सल घर तिराहे के पास से एक शातिर चोर को जीआरपी पुलिस टीम ने चोरी के दो मोबाईल फोन संग गिरफ्तार किया है | गिरफ्त में आया शातिर पेशेवर अपराधी है जो गिरोह बनाकर चलती ट्रेन ,प्लेटफार्म व सर्कुलेटिंग एरिया में भीडभाड देखकर व यात्रियों के सो जाने पर मोबाइल, आदि सामान की चोरी कर लेता था। पुलिस की पूछताछ में अपना परिचय संतोष यादव पुत्र पंचम यादव निवासी बसोना थाना ओरछा जनपद टिकमगढ म0प्र0 के रूप में दिया है | जिसके खिलाफ चोरी की धाराओं में कार्यवाई कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है |
