लखनऊ। सरोजनीनगर इलाके में शनिवार को 22 वर्षीया अविवाहित युवती ने फांसी का फंदा लगाकर अपनी जान गवा दी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस को मृतका के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है ।
सरोजनीनगर कोतवाली प्रभारी संतोष आर्य ने बताया कि अमौसी गांव निवासी पेशे से किसान रमेश पाल अपने परिजनों सहित शुक्रवार रात खाना खाकर अपने अपने कमरे में सोने चले गए। शनिवार सुबह रमेश की पत्नी जब सो कर उठी और पुत्री बेबी को जगाने कमरे में गई तो बेबी अपने कमरे के अंदर पंखे के हुक से दुपट्टे के सहारे लटकी मिली। यह देख घर में कोहराम मच गया और वह जोर जोर से चिल्लाने लगी। आवाज सुनकर घर के सभी लोग वहां पहुंचे और घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि बेबी की शादी तय हो चुकी थी और फरवरी माह में उस की बारात होनी थी। उसने ऐसा कदम क्यों उठाया? इसका कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। मामले की जांच की जा रही है।
