अंकित कुमार द्विवेदी ब्लॉक संवाददाता कदौरा
कालपी जालौन।
कालपी क्षेत्र के गुलौली गांव में विशाल दंगल का आयोजन किया गया जिसमें प्रदेश के तमाम जाने-माने पहलवानों में हिस्सा लिया दंगल का उद्घाटन पूर्व विधायक सपा के वरिष्ठ नेता विनोद चतुर्वेदी ने फीता काटकर किया तथा पहलवानों से परिचय प्राप्त किया।
कदौरा विकासखंड के गुलौली गांव में विशाल दंगल का आयोजन किया गया जिसमें तमाम जाने-माने पहलवानों ने पहुंच कर कुश्ती के दांवपेच दिखाएं इस अवसर पर पूर्व विधायक एवं सपा के वरिष्ठ नेता विनोद चतुर्वेदी ने मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचकर फीता काटकर दंगल का उद्घाटन किया तथा पहलवानों से परिचय प्राप्त किया। इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अजहर बैग वरिष्ठ समाजवादी पार्टी के नेता प्रदीप दीक्षित गुलौली के पूर्व प्रधान हातिम वे ग अनीश गुलौली शहद तमाम लोग मौजूद रहे।