प्रयागराज, । शनिवार को यमुनापार के लालापुर थाना क्षेत्र में युवक की गोली मारकर हत्या की गई। शनिवार की सुबह कल्लू तिवारी नामक युवक का खेत में पानी लगाने को लेकर विपक्षी से विवाद हुआ था। आरोप है कि दूसरे पक्ष की ओर से गोली मारकर कल्लू की हत्या कर दी गई। आरोप गांव के ही कुछ लोगों पर लगा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लिया और आरोपितों की तलाश कर रही है। हालांकि अभी वे पुलिस की पकड़ से दूर हैं। वहीं आज सुबह गंगापार के फाफामऊ में गोली मारकर सब्जी विक्रेता की हत्या की गई थी।पुलिस के मुताबिक, घूरपुर थाना क्षेत्र के बीरबल गांव निवासी कल्लू तिवारी का और लालापुर के अगवार गांव कुछ लोगों से विवाद चल रहा था। बताया जाता है कि शनिवार सुबह उनके बीच खेत में पानी लगाने को लेकर विवाद हुआ। इसके बाद ताबड़तोड़ फायरिंग हुई। इसमें गोली लगने से कल्लू तिवारी की मौत हो गई। आरोपित फरार हैं, पुलिस उनकी तलाश कर रही है।बताते हैं कि जिस कल्लू की गोली मारकर हत्या की गई है वह हत्या का आरोपित था। कुछ ग्रामीण घटना के पीछे चुनावी रंजिश की बात भी कह रहे हैं। थानाध्यक्ष लालापुर मनीष त्रिपाठी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। आरोपितों की तलाश में दबिश दी जा रही है।
