प्रयागराज, । यमुनापार इलाके में घूरपुर के इरादतगंज बाजार स्थित रीवा हाईवे पर सवारियां बैठाकर शहर की ओर जा रहा अप्पे टेंपो खड़े ट्रक से जा भिड़ा। इस भीषण टक्कर में एक युवक की मौत हो गई जबकि महिला समेत नौ लोग घायल हो गए। घायलों को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसरा ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने तीन लोगों को शहर में एसआरएन अस्पताल रेफर कर दिया।रविवार की शाम लगभग साढ़े बजे का वाकया है। जसरा बाजार में सवारियां बैठाने के बाद प्रयागराज शहर की ओर जा रहा अप्पे टेंपो इरादतगंज बाजार स्थित रीवा हाईवे पर पहुंचने के बाद अचानक बेकाबू होकर नो एंट्री में खड़े ट्रक से जा भिड़ा। टक्कर से अप्पे के परखच्चे उड़ गए। उसमें बैठे नौ लोग घायल हो गए जबकि एक युवक की वहीं मौत हो गई। घायलों में राजेश पांडेय निवासी बसहरा तरहार की बेटी अंशिका पांडेय (24) और बेटे अंशु पांडेय (17) के सिर पर चोट पहुंची। शौर्य त्रिपाठी (25) पुत्र दुर्गेश त्रिपाठी निवासी इचौरा थाना लालापुर का दायां पैर टूट गया जबकि उसके भाई दिव्यांशु त्रिपाठी (14) को मामूली चोट लगी। अप्पे ड्राइवर रवि पुत्र रामकरण निवासी चितौरी का हाथ टूट गया। अनीता (26) पत्नी सूरज भारती निवासी बांकीपुर थाना लालापुर को मामूली जख्म हुए जबकि अनीता के 10 माह के पुत्र रौनक के सिर पर हल्की चोट लगी। शहर में मुट्ठीगंज इलाके के सत्ती चौरा मोहल्ला निवासी शकुंतला केशरवानी (67) पत्नी मोती लाल के हाथ-पैर तथा उनके पुत्र राजू केसरवानी (28) के सिर पर गंभीर चोट पहुंची है।
