खबर दृष्टिकोण।
संवाददाता मोहनलालगंज।
मोहनलालगंज.लखनऊ।असमायिक वर्ष सूखा बाढ़ की मार झेल रहे किसानों को राहत देने की प्रदेश सरकार बीजो पर अनुदान देने की महत्वपूर्ण योजना के अंतर्गत पहले आओ पहले पाओ के तहत बृहस्पतिवार को राजकीय कृषि बीज भंडार केंद्र मोहनलालगंज पर आयोजित कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख ओम प्रकाश शुक्ला रज्जन मिश्र अध्यक्ष प्रकृति भारती गौ सेवा संस्थान की उपस्थिति में लगभग 80 कृषिको को सरसों तथा मसूर मिनीकिट का निःशुल्क वितरण किया गया। इस अवसर पर मोहनलालगंज के ब्लॉक प्रमुख ओम प्रकाश शुक्ला ने कृषिको को अपने संबोधन में दलहन व तिलहन का अधिक उत्पादन बढ़ाने हेतु पर बल दिया। प्रकृति भारती अध्य्क्ष रज्जन मिश्र ने किसानों से अपील की वह अपने खेत में धान की कटाई के उपरांत अवशेष पराली में आग न लगाए तथा पराली को प्रकृति भारतीय गौ सेवा संस्थान में दान करे तथा किसान भाई उसी के सापेक्ष गोबर की खाद मुफ्त प्राप्त कर सकते है। सहायक विकास अधिकारी वीरेंद्र वर्मा द्वारा कृषिको को बीज भंडार केन्द्र पर वितरण हो रहे गेहूं बीज प्रजातियों के बारे में जानकारी प्रदान की । इस अवसर पर कृषि विभाग के बीज भण्डार केंद्र प्रभारी वीरेंद्र सिंह वरिष्ठ प्राविधिक सहायक दिलीप कुमार शोभ नाथ यादव प्रावधिक सहायक अजीत सिंह महर्षि प्रताप सिंह धर्मेंद्र साहू पूजा मिश्रा आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।
