Breaking News

साइन सिटी इन्फ्रा प्रोजेक्ट लिमिटेड कम्पनी का वाइस प्रेसीडेंट गिरफतार

 

 

आशियाना देने व निवेश धनराशि को कई गुना करने के नाम पर अरबो रू पये हड़पने वाला मनीष जायसवाल गिरफ्तार

कम्पनी पर कई जिलों में दर्ज 550 मुकदमे, 62 से अधिक आरोपी जा चुका है जेल

ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ

संवाददाता लखनऊ।

 

लखनऊ । राजधानी की आम जनता को आशियाना देने व निवेशित धनराशि को कई गुना करने के नाम पर अरबो रूपये हड़पने वाले साइन सिटी इन्फ्रा प्रोजेक्ट के वाइस प्रेसीडोंट को गिरफ्तार करने में अपराध शाखा लखनऊ व थाना विकासनगर पुलिस की संयुक्त पुलिस टीम ने कामियाबी हासिल की।

एडीसीपी जितेन्द्र कुमार दूबे ने पचास हजार के इनामियां आरोपी की गिरफतारी के सम्बंध में जानकारी देते हुए बताया कि अपराध शाखा लखनऊ व थाना विकासनगर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा लोगों को आशियाना देने व निवेशित धनराशि को कई गुना करने के नाम पर अरबों रूपये हड़पने वाला साइन सिटी इन्फ्रा प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी के वाइस प्रेसीडेिंट को गिरफ्तार करने में कामियाबी हासिल की हैं।वर्ष 2013 में स्थापित शाइन सिटी इंफ्रा प्रोजेक्ट प्राइवेटलिमिटेड जिसका प्रधान कार्यालय आर स्क्वायर विपुलखण्ड गोमतीनगर लखनऊ में स्थित रहा है।इस कम्पनी ने लोगों को लुभावने दामों एवं किस्तों पर जमीन उपलब्ध कराने का वादाकर लोगों से पैसा इकट्टा करना शुरू किया। कम्पनी ने अपने कार्यालय उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों वाराणसी प्रयागराज कानपुर इत्यादि जगहो पर खोलकर अपने कार्य क्षेत्र का विस्तार कर लोगो से बहुत अधिक धन जमा कराया कम्पनी के सीएमडी राशिद नसीम व आसिद नसीम प़ुत्र नसीम अहमद जेटीबी नगर करेली जनपद प्रयागराज मूल पता ग्राम भूपतपुर थाना उत्तरांव प्रयागराज थे। साथ साथ ही कम दामो मे बहुमूल्य जेबरातए गीट ज्वैलरी प्लान बिट क्वाइन योजना भी इन लोगों ने बाजार मेंलांच किया तथा जनता की कमाई का एक हजार पच्चीस करोड़ रुपया से भी अधिक रुपया लेकर फरार हो गये इस सम्बन्ध मेउत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलो मे करीब 550 मुकदमें इस कम्पनी के विरूद्ध दर्ज किये गये थे तथा इससे पूर्व लगभग 62 से अधिक अभियुक्त जेल जा चुके है। इनकी दर्जनों लग्जरी गाड़ियां जिनमें जैगुआरए बीएमडब्लू फॉरचूनर इनोवाए क्रिस्टा आदि भी जप्त हैं। कम्पनी का एक सीएमडी राशिद नसीम पुत्र नसीम अहमद निवासी जीटीवी नगर करेली जनपद प्रयागराज मुूल पता ग्राम भूपतपुर थाना उतरांव प्रयागराज छोड़कर फरार है। इस पर उत्तर प्रदेश शासन द्वारा 5 लाख रुपए का इनाम भी घोषित है।

About Author@kd

Check Also

एसीपी कृष्णानगर ने स्कूल प्रबंधकों संग बैठक कर स्कूली वाहनों की नई गाइड लाइन को लेकर दी जानकारी

खबर दृष्टिकोण | आलमबाग | स्कूली वाहनों की वजह से लगने वाले जाम एवं स्कूली …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!