लखनऊ खबर दृष्टिकोण । साइबर जालसाज ने बीते पीओपी मंगाने के नाम पर ट्रेडर्स व्यवसाई के गूगल अकाउंट की जानकारी लेकर उसके खाते से हजारों रुपए की रकम पार कर दी। बाद में अपने साथ धोखाघड़ी की जानकारी होने पर ट्रेडर्स व्यवसाई ने साइबर सेल शिकायत कर स्थानीय पुलिस से की है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मोबाईल नंबर आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
सरोजनीनगर कोतवाली प्रभारी संतोष आर्य के मुताबिक रुस्तम विहार कॉलोनी निवासी अनिल कुमार की थाना क्षेत्र में ही कानपुर रोड स्थित हाइडिल चौराहे के पास ट्रेडर्स की दुकान है। अनिल के मुताबिक बीते 15 अक्टूबर को अज्ञात व्यक्ति ने खुद को सीआरपीएफ में होने की बात कह कर उससे यह कहते हुए पीओपी भेजने को कहा कि उसके पैसे अकाउंट में भेज देगा। जब अनिल ने उसके बताए पते पर पीओपी भेजी तो उसका फोन नहीं नहीं मिला। लेकिन करीब एक घंटे बाद अनिल के फोन पर 7076657805 से फिर फोन आया और फोन करने वाले ने अनिल से कहा कि इधर से पैसे नहीं जा रहे हैं। जिसके लिए मेरे गूगल पे नंबर पर एक रुपए भेजना होगा। उसकी इस बात पर अनिल ने तुरंत उसके बताएं गूगल पे नम्बर पर 1 रुपया भेज दिया। लेकिन इसके कुछ देर बाद ही तीन बार में अनिल के खाते से 52 हजार रुपये निकल गए। बाद में अपने साथ धोखाधड़ी होने की जानकारी होने पर व्यापारी ने साइबर सेल में शिकायत दर्ज करा स्थानीय थाने पर नंबर आधार पर शिकायत किया है। पुलिस ने आईटी एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया hहै।
