गुलावठी खबर दृष्टिकोण संवाददाता इकराम खान
14 अप्रैल 2024 दिन सोमवार को नगर गुलावठी के भीम नगर में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जन्मोत्सव के समारोह मे मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय सचिव भाजपा व राज्यसभा सांसद सुरेंद्र सिंह नागर ने शोभा यात्रा का शुभारंभ फीता काटकर किया।
इस कार्यक्रम में सिकंदराबाद क्षेत्र विधायक लक्ष्मी राज सिंह भी उपस्थित थे।
राज्यसभा सांसद सुरेंद्र सिंह नागर ने अपने उद्बोधन में डॉ भीमराव अंबेडकर को दलितों, वंचितों,व गरीबों की शिक्षा व उत्थान के लिए एक आदर्श बताया।
उन्होंने कहा डॉ भीमराव अंबेडकर ने संविधान लिखते समय इन लोगों के उत्थान और विकास व शिक्षा के लिए विशेष प्रावधान रखते हुए एक रास्ता खोल दिया था, आज ऐसे लोग देश के विकास के लिए एक स्तंभ बन रहे हैं।
आगे अपने उद्बोधन में कहा डॉ भीमराव अंबेडकर के जन्म स्थान, उनके पढ़ने के स्थान, उनकी वकालत करने का स्थान, दिल्ली में रहने का स्थान,व लंदन में वकालत करते समय का स्थान को पंच तीर्थ बताया जिनको मोदी सरकार ने इन स्थानों का विकास कर एक तीर्थ का रूप दे दिया है,
सांसद सुरेंद्र सिंह नागर ने डॉ भीमराव अंबेडकर पुस्तकालय को नई टेक्नोलॉजी के साथ डिजिटल कराने की घोषणा की जो आने वाले समय में युवा पीढ़ी को कंपटीशन के दौर में शिक्षा क्षेत्र में बहुत आगे ले जाएगी।
कार्यक्रम में सिकंदराबाद क्षेत्र विधायक लक्ष्मी राज सिंह ने जय भीम का उद्घोष कर कर वहां उपस्थित सभी लोगों में उत्साह भर दिया, उन्होंने भी डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के जीवन पर प्रकाश डाला,व भीम नगर के पंचायत भवन का जीर्णोद्धार कराने की घोषणा की।
इस कार्यक्रम में शोभायात्रा अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह ,महासचिव विवेक कर्दम, कोषाध्यक्ष जीत सिंह, ने सभी आए हुए उपस्थित अतिथियों का माला पहनाकर स्वागत किया।
इस कार्यक्रम में सम्मानित उपस्थित जनों में नगर पालिका परिषद अध्यक्ष शैलेश तेवतिया, सुनील यादव, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष राजीव सैनी, पूर्व नगर मंडल अध्यक्ष भाजपा धर्मेंद्र तेवतिया, पूर्व डॉक्टर भीमराव अंबेडकर शोभा यात्रा अध्यक्ष राजवीर सिंह, पूर्व चेयरमैन मंगत रामपाल, संजय बी लाल, नगर मंडल महामंत्री अनुराग तोमर, हिमांशु गोयल, सभासद गगन प्रजापति, सभासद अनिमेष अगस्तिन,परमानंद सैनी, नीरज सैनी, हैप्पी वर्मा, अरुण तेवतिया, अमित बिधूड़ी आदि भाजपा कार्यकर्ता व नगर के सम्मानित लोग व भीम नगर के सम्मानित लोग उपस्थित थे, व काफी संख्या में मातृशक्ति भी उपस्थित थी।
शोभायात्रा बहुत ही भव्य और सुंदर-सुंदर झांकियां के साथ मधुर बैन्डों के साथ निकाली जा रही है।
नगर में जगह-जगह भंडारो व जलपान की व्यवस्था नगर वासियों द्वारा की गई है, जो आकर्षण का केंद्र है।
शोभा यात्रा में नगर पालिका द्वारा सड़कों वे चौराहों की स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा गया है।



