खबर दृष्टिकोण
ब्यूरो रिपोर्ट
सीतापुर। पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा संचालित शादी अनुदान योजना की जिला स्वीकृत समिति की बैठक जिलाधिकारी अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
बैठक में जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी ने बताया कि जनपद को विभाग द्वारा जो लक्ष्य दिया गया है, जिसके सापेक्ष 587 आवेदन स्वीकृत किये जा चुके हैं तथा 1117 आवेदन ऑनलाइन किये गये हैं। जनपद को 1030 के सापेक्ष दो करोड़ साठ लाख रुपए की धनराशि आवंटित की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि पिछड़ा वर्ग के गरीबी रेखा से नीचे यापन करने वाले ऐसे समस्त पिछड़ी जाति अल्पसंख्यक पिछड़े वर्ग को छोड़कर के आवेदन कर्ताओं को अपनी पुत्री की शादी अनुदान के लिए पिछड़ा वर्ग शादी अनुदान योजना के अन्तर्गत वेबसाइट पर अपना आवेदन किसी भी जनसेवा केन्द्र निजी साइबर कैफे से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
उन्होंने यह भी बताया कि आवेदक का फोटो, लड़की का फोटो, आवेदक,लड़की का आधार कार्ड मोबाइल नम्बर लिंक सहित, आवेदक की बैंक पासबुक की छायाप्रति, शादी का कार्ड, लड़की एवं लड़के का उम्र प्रमाण पत्र, आवेदक का आय प्रमाण पत्र एवं जाति प्रमाण पत्र, आवेदक यदि विधवा है तो उसके पति का मृत्यु प्रमाण पत्र, आवेदक यदि विकलांग है तो उसका विकलांग प्रमाण पत्र, आवेदक यदि कोई पेंशनधारक है तो उसका प्रमाण पत्र, ग्रामीण शहरी क्षेत्र के लिए आय प्रमाण पत्र अधिकतम 1 लाख वार्षिक से अधिक नहीं होनी चाहिए। ग्रामीण क्षेत्र के लिए सम्बन्धित विकास खण्ड,शहरी क्षेत्र के लिए सम्बन्धित तहसील में ऑनलाइन आवेदन पत्र शादी की दिनांक से 90 दिन पहले अथवा 90 दिन बाद तक मय संलग्नों सहित हार्डकॉपी जमा करनी होगी। अतः इच्छुक आवेदक योजना का लाभ प्राप्त किये जाने के लिए अपना आवेदन उक्त विवरण के अनुसार ऑनलाइन कर सकते है।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा योजना का प्रचार-प्रसार कराने के साथ साथ ही ग्राम प्रधान, कोटेदार आदि का भी सहयोग लेकर लाभार्थियों को लाभान्वित करने के लिए निर्देशित किया गया। उन्होंने समिति के सदस्य,जनप्रतिनिधियों से अपील की कि वह भी इस योजना के प्रचार-प्रसार में अपना योगदान दें तथा यदि कोई पात्र व्यक्ति उनके संज्ञान में आता है तो उसे भी ऑनलाइन आवेदन करने के लिए प्रेरित करें। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि जो भी आवेदन आये उसका ससमय निस्तारण सुनिश्चित किया जाये कोई भी आवेदन को लम्बित न रखी जाये। उन्होंने पिछड़ा वर्ग अधिकारी को निर्देश दिये कि जो भी आवेदन आये उसका रैण्डम सत्यापन किया जाये।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी निधि बंसल, सभी ब्लॉक के सहायक विकास अधिकारी (समाज कल्याण), सांसद प्रतिनिधि धौरहरा, जिलाध्यक्ष भाजपा महिला मोर्चा कंचन प्रभा पाण्डेय, जिला महामंत्री भाजपा लक्ष्मी पाण्डेय उपस्थित रहे।