Breaking News

आधारअपडेट के लिए उन्नाव में चलाया जा रहा है विशेष अभियान

 

खबर दृष्टिकोण

संवाददाता पुरवा उन्नाव।

 

पुरवा उन्नाव सम्पूर्ण जनपद के निवासियों को सलाह दी जाती है की अगर आपका आधार बने हुए 10 वर्ष या उससे अधिक हो गए है तो अपने नजदीकी आधार केंद्र जाकर आधार अपडेट जरुर कराये।

प्राप्त विवरण के अनुसार सोमवार को अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) नरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में आधार अनुश्रवण की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में बताया गया कि भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण,क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा उन्नाव में आधार अपडेट के लिये विशेष अभियान चलाया जारहा है ताकि प्रत्येक जनपद निवासी अपना आधार अपडेट आसानी से करा सके इसके लिए विशेष आधार कैंपो का आयोजन किया जा रहा है जैसा की हम जानते है की आधार एक अतिमहत्वपूर्ण दस्तावेज है इसके माध्यम से केंद्र और राज्य सरकार की सभी योजनाओं का लाभ मिलता है इसलिए इसका अपडेटेड होना जरुरी और लाभदायक हैअगर आपका आधार अपडेटेड होता है तो आपको केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ प्राप्त करने में बहुत आसानी होती हैआधार में एक खास फीचर है की आप इसे आसानी से अपडेट करा सकते है विशेष तौर पर अपना पता और मोबाइल नंबर हमेशा अपडेट रखे इस सन्दर्भ में जनपद निवासियों को सलाह दी जाती है की अगर आपका आधार बने हुए 10 वर्ष या उससे अधिक हो गए है तो अपना आधार अपडेट जरुर कराये आधार अपडेट के लिए अपने पते का प्रमाण ( पी ओ ए ) पहचान का प्रमाण (पीओ आई) लेकर अपने नजदीकीआधार केंद्र आए और अपना आधार अपडेट कराये, इसके लिए निर्धारित शुल्क 50 रूपये हैआप अपने पते का प्रमाण ( पी ओ ए) और पहचान का प्रमाण ( पी ओ आई)   https://myaadhaar.uidai.gov.in/ से ऑनलाइन भी अपडेट कर सकते है जिसके लिए निर्धारित शुल्क 25 रूपये हैअपने नजदीकी आधार केंद्र का पता जानने के लिए  https://appointments.uidai.gov.in/bookappointment.aspx पर लॉगइन करें आप आधार भुवन पोर्टल https://bhuvan.nrsc.gov.in/aadhaar/ के माध्यम से भी अपने नजदीकी आधार केंद्र की जानकारी प्राप्त कर सकते है ।

उन्नाव में आधार नामांकन और अपडेट करने हेतु लगभग 175 आधार नामांकन और अपडेट मशीन कार्यरत हैं इन आधार नामांकन और अपडेट मशीनों ने पिछले एक महीने के दौरान लगभग 10.29 हजार नए आधार नामांकन और लगभग 18.96 हजार आधार अपडेट किए हैं।

उत्तर प्रदेश में इस समय फैमिली आईडी बनाने का प्रोजेक्ट भी चल रहा है जिससे आधार के माध्यम से बेहतर सुविधाएं निवासियों को दी जा सकेंगी इस महत्वपूर्ण कार्य में अगर आधार में पहचान के दस्तावेज ( पी ओ आई) तथा पते के दस्तावेज ( पीओ ए) अपडेटेड हैं तो सर्विसेज डिलीवरी में ज्यादा समन्वय हो पायेगा ज्यादा पारदर्शिता आएगी

अभिभावकों से निवेदन है कि अपने बच्चों का आधार नामांकन जल्द ही कराये अगर आपके बच्चे का आधार होगा तो उससे उनको सरकारी योजनाओं का लाभ लेने में बहुत ही आसानी होगी

बैठक में जिला बेसिक शिक्षा,जिला विद्यालय निरीक्षक, जिलाअर्थ एवं संख्या अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, क्षेत्राधिकारी सदर सहित समस्त संबंधित अधिकारीगण आदि मौजूद रहे।

About Author@kd

Check Also

पूर्व सांसद ने अपने स्वर्गीय पति की 76 वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए र्निधन पात्र महिलाओं को दुधारू गाय दानकी!

    *खबर दृष्टिकोण* *रिपोर्ट मो०अहमद चुनई*   पुरवा उन्नाव जनपद की पूर्व सांसद अन्नू …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!