मोहनलालगंज लखनऊ
मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के भरोसवा गांव में जमीनी विवाद को लेकर दबंगों ने शराब पीकर एक राय होकर एक महिला लाठी-डंडों से की मारपीट महिला गंभीर रूप से जख्मी मामला भरोसवा गांव की बिंदेश्वरी पत्नी रामकुमार मोहनलालगंज कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि जमीनी विवाद को लेकर झगड़ा काफी दिनों से चला रहा है जिसमें दबंग राकेश पुत्र नन्हकिया मोनू पुत्र मिश्रीलाल नन्हकिया पुत्र गुम्मा व अज्ञात व्यक्ति एक राय होकर शराब पीकर मुझे बुरी तरह लाठी-डंडों से मारा-पीटा जिससे मुझे शरीर में काफी चोटे आई विपक्षीगण गांव का दबंग व गुंडा किस्म का है विपक्षीगण द्वारा मुझे जान माल का खतरा बना है मोहनलालगंज कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी