पीएम मोदी भी वर्चुअली होंगे शामिल
गौशाला का भी निरीक्षण करेंगे और अधिकारियों के साथ जनपद स्तरीय समीक्षा बैठक करेंगे
लखनऊ,। राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जालौन जिले में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। वह यहां पर ग्राम प्रधानों के साथ ही जिला पंचायत अध्यक्षों को भी सम्मानित भी करेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी इस कार्यक्रम में वर्चुअली शामिल होंगे।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जालौन जिले के डकोर ब्लाक के ग्रामसभा रमपुरा में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार वितरण समारोह में ग्राम प्रधानों के साथ जिला पंचायत अध्यक्ष तथा सदस्यों को सम्मानित करेंगे। पीएम नरेन्द्र मोदी दिन में 11 बजे इस कार्यक्रम से वर्चुअली जुड़ेंगे। उस दौरान पीएम मोदी जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में रहेंगे। राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार के लिए प्रदेश की दो जिला पंचायत तथा तीन क्षेत्र पंचायतों का चयन हुआ है। प्रदेश की 25 ग्राम पंचायतों को विभिन्न श्रेणी में पुरस्कार मिला है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ग्रामीणों के साथ संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं को सुनेंगे।इस दौरान कई कार्यक्रम आयोजित होंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ जन चौपाल लगाने के बाद गांव में बनी गौशाला का भी निरीक्षण करेंगे और अधिकारियों के साथ जनपद स्तरीय समीक्षा बैठक करेंगे। इसके साथ ही साथ सीएम इस बात की जानकारी भी लेंगे कि शासन की योजनाओं का लाभ प्रत्येक ग्रामीणों को मिल रहा है या नहीं। जालौन जिले के दो गांव कुरेपुरा कनार व ऐरी रमपुरा गांवों को प्रदेश के सर्वश्रेष्ठ पंडित दीन दयाल उपाध्याय ग्राम पंचायत सशक्तीकरण पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है। जिला पंचायत को भी मानकों को श्रेष्ठ प्रदर्शन के कारण इसी सम्मान से नवाजा गया है। पुरस्कृ़त इन गांवों में कभी पगडंडियां अपने विकास के लिए जूझती दिख रही थीं आज यहां अच्छी सड़कें, पंचायत भवन, मरघट और जलस्रोतों की बेहतर व्यवस्था है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को ऐसा काम करने वालों को पुरस्कृत करने पहुंच रहे हैं।