आलमबाग खबर दृष्टिकोण। आलमबाग इलाके में रहने वाले एक अधिवक्ता की क्रिस्टा गाड़ी को बेखौफ चोरो ने उसके दोस्त के घर के सामने से पार कर दिया। वही पीड़ित ने चोरी हुई गाड़ी की काफी खोजबीन करने के बाद भी पता न चलने पर स्थानीय पुलिस से अज्ञात चोरों के खिलाफ शिकायत की है । पीड़ित की शिकायत पर पुलिस मुकदमा दर्ज घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरों के फुटेज तलाशने में जुटी हुई हैं।
आलमबाग कोतवाली इलाके स्थित भीम नगर मकान रहने वाले संजय गुप्ता पुत्र स्व बीबी गुप्ता ने बताया कि वह पेशे से अधिवक्ता है। उन्होंने अपने दोस्त मोहम्मद फिरोज पुत्र मोहम्मद वसीम निवासी 119 लक्ष्मणपुरी फैजाबाद रोड निवासी से क्रिस्टा गाड़ी को चलाने के लिए बीते 30 अक्टूबर को लिया था और अपने रिश्तेदार को चारबाग स्टेशन छोड़कर रात्रि करीब साढ़े बारह बजे पटेल नगर आलमबाग में रहने वाले अपने रिश्तेदार के घर के बाहर गाड़ी खड़ी कर गाड़ी की चाभी उन्हें देकर अपने घर चले गए थे। अगले दिन जब वह गाड़ी लेने गए तो वहाँ से गाड़ी गायब थी । उन्होंने आस पास के लोगों से पता किया लेकिन पता नही चला जिसके बाद पीड़ित ने पुलिस कन्ट्रोल नंबर पर शिकायत की और स्थानीय पुलिस से अज्ञात चोरों के खिलाफ लिखित शिकायत की थी। वही आलमबाग प्रभारी निरीक्षक शिव शंकर महादेवन ने बताया कि गाडी चोरी की मुकदमा दर्ज कर लिया गया है घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में फुटेज तलाशे जा रहे हैं।