कंपनी की शिकायत पर सरोजनीनगर थाने में मुकदमा दर्ज।
सरोजनीनगर खबर दृष्टिकोण। सरोजनी नगर थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर में संचालित एक कम्पनी के मालिक ने प्रतिष्ठित कम्पनियो के नाम पर सीएंडडफ एजेंट बनाने के नाम पर लाखो रूपये ठगी की शिकायत स्थानीय पुलिस से किये है। पुलिस ने शिकायत मीलने पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी है।
सरोजनीनगर थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर में अनंत इंटरप्राइजेज नाम से कम्पनी चलाने वाले प्रभात अस्थाना के मुताबिक उन्होंने वर्ष 2020 में अनंत एंटरप्राइजेज व जुवेनोर हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड के मध्य एक अनुबंध किया गया था। जुवेनोर हेल्थ केयर के एनएसएम गंगेश झा ने प्रतिष्ठित कंपनी के दो प्रोडक्ट सैनिटाइजर और डिओडरेंट का संपूर्ण भारत का सीएफए नियुक्त करने का प्रस्ताव प्रभात अस्थाना को दिया। इसके बाबत गंगेश कुमार झा ने प्रभात अस्थाना से सिक्योरिटी मनी के नाम पर 80 लाख रुपए जमा करवाएं। अनुबंध मे अनंत एंटरप्राइजेस को सम्पूर्ण भारत मे कार्यक्षेत्रआवंटित किया गया। कंपनी द्वारा बताया गया की प्रतिवर्ष 5करोड़ का टर्नओवर और उसमे दो प्रतिशत का कमिशन आपको मिलेगा लेकिन इस अनुबंध और सिक्युरिटी धनराशि जमा कराने के बाद भी उनकी कम्पनी को दो वर्षो बाद भी उक्त कंपनी से कोई काम नहीं मिला और न ही एक रूपये का लाभांश प्राप्त हुआ। जिस पर पीड़ित को अपने साथ ठगी का एहसास होने पर स्थानीय थाना पहुंचकर जुवेनोर हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड के एनएसएम गगेश के खिलाफ नामजद लिखित शिकायत की है। पुलिस ने शिकायत मीलने पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच में जुटी है।



