डीसीपी पूर्वी ने सर्विलांस सेल की सहयोग से गुम हुए 51 मोबाईल फोन किया बरामद।
लखनऊ खबर दृष्टिकोण। सर्विलांस सेल, पूर्वी जोन, पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ द्वारा 51गुमशुदा मोबाइल फोन जिनकी कीमत लगभग 17 लाख 50 हजार रूपये है बरामद कर डीसीपी पूर्वी कार्यालय पर बुधवार को जनता में वितरित किया अपने गुम हुए मोबाईल पाकर जनता के चेहरे पर मुस्कान लौट आई और जनता ने पुलिस की काफी सरहाना की। पुलिस उपायुक्त प्राची सिंह ने बताया कि नागरिकों के खोए हुये मोबाइल फोन बरामद किये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान सर्विलासं टीम, कार्यालय पुलिस उपायुक्त, पूर्वी
जोन द्वारा जोन के सभी थाना क्षेत्रों से मोबाइल गुमशुदगी के प्रार्थना पत्र जो कि कार्यालय पुलिस आयुक्त द्वारा प्रदान किये गये थे। प्राप्त प्रार्थना पत्रों को सर्विलांस पर लगाकर अथक प्रयास से गुम हुए 51 मोबाईल फोन विभिन्न कम्पनियो के बरामद किया गया था।जिसे बुधवार को डीसीपी पूर्वी कार्यालय पर प्रार्थना पत्रों के आधार पर प्रार्थियो को बुलाकर उनके खोए हुये मोबाइल फोन मोबाईल मालिकों को दिया गया अपने गुम हुए मोबाईल फोन वापस पाकर नागरिको के चेहरे ख़ुशी से खिल उठे और उन लोगो ने लखनऊ पुलिस की काफी सराहना की।
पुलिस उपायुक्त पूर्वी ने सर्विलांस टीम को 15 हजार रूपये का पुरस्कार की किये घोषणा।
डीसीपी पूर्वी प्राची सिंह ने सर्विलांस टीम के इस अथक प्रयास से नागरिको के चेहरों पर मुस्कान लौटने पर सर्विलांस टीम की काफी प्रसंसा की और इस दौरान सर्विलांस टीम को 15 हजार रूपये पुरस्कृत किये जाने की भी घोषणा की।
