दस बिन्दुओ की जाँच दिशा कार्यवाई का प्रेसनोट जारी कर पुलिस ने दर्शाया अपनी विवशता।
लखनऊ खबर दृष्टिकोण। बीकेटी थाना क्षेत्र के एस आर ग्लोबल स्कुल की आठवीं की छात्रा प्रिया राठौर के मौत के मामले में बीकेटी पुलिस ने इस मामले में एक माह बाद अपनी जांच बिन्दुओ का एक जाँच रिपोर्ट प्रेसनोट जारी किया जिसमे सभी दिशा में जांच के बाद पुलिस को अभी तक विवेचना के दौरान ऐसा कोई भी तथ्य प्रकाश में नहीं आया है, जिससे किसी को उसकी मौत या हत्या के लिये जिम्मेदार ठहराया जा सके । जबकि मृतक छात्रा ने कई सवालो को खड़ा करते हुए कई आरोप लगाए थे और मामले को सीबीआई के सुपुर्द करने की मांग कर रहे है। बीकेटी पुलिस के मुताबिक मृतका प्रिया राठौर के पिता जशराम राठौर द्वारा थाना बीकेटी पर बनाम अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था, जिसकी विवेचना प्रभारी निरीक्षक बीकेटी द्वारा की जा रही है। कालेज प्रबन्धन द्वारा मृतका को राम सागर मिश्र 100 शैय्या अस्पताल सढ़ामऊ ले जाया गया, जहां पर डाक्टरों ने प्रिया राठौर को मृत्यु घोषित कर दिया। बाद देने सूचना परिवारीजन के आने के बाद उनके उपस्थिति में उन्हे पंचान नियुक्त कर पंचायतनामा भरा गया तथा तीन डाक्टरों के पैनल द्वारा वीडियोग्राफी कराते हुए पोस्टमार्टम कराया गया।
पुलिस के मुताबिक पुलिस कार्यवाई में अब तक की कार्यवाई
बयान वादी, घटना स्थल निरीक्षक, मृतका के परिजनों के बयान, पंचायतनामा, गवाहों के बयान अंकित किये गये।
घटना स्थल पर फोरेन्सिक टीम, क्राइम ब्रांच टीम के द्वारा भी घटना स्थल का निरीक्षण किया गया ।
हास्टल वार्डेन साधना सिंह, उनकी सहायिका शिखा, रूम टीचर मोनिका दीक्षित, उनके रूम मेट लड़कियों के
बयान, घटना के समय कैम्पस में टहल रही लड़कियों जिन्होंने गिरने की आवाज सुनी थी उनके बयान, कैम्पस में नियुक्त गार्डों के बयान, मेस में काम करने वाले कर्मचारियों के बयान लिये गये।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट की मेडिकोलीगल ओपीनियन मेडिकोलीगल एक्सपर्ट से ली गयी।
घटना के सम्बन्ध में मेडिकोलीगल टीम द्वारा घटना का रिक्रियेशन किया गया ।
जनपद जालौन जाकर मृतका प्रिया राठौर के माता का बयान लिया गयातथा मृतिका प्रिया राठौर से घटना के
दिन हुयी अन्तिम वार्ता के सम्बन्ध में बयान लिये गये।
मृतका प्रिया राठौर के क्लास के दोस्तों व शोसल मीडिया के दोस्तो के बयान जिनसे चैट किये गये थे अंकित
किये गये । शोसल मीडिया प्लेटफार्म पर मृतका के द्वारा किये गये कनवर्शेसन का अवलोकन किया गया।
इलेक्ट्रानिक साक्ष्य के रूप में सीडीआर का अवलोकन किया गया।
9. मृतका का विसरा वस्त्र व अन्य जो घटना से सम्बन्धित हो सकते थे सभी को विधि विज्ञान प्रयोगशाला महानगर लखनऊ भेजा गया । मृतका के रूम व आलमारी से प्राप्त लेख/प्रदर्श कब्जे मे लेकर उन्हे भी विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजा गया है। जल्द रिपोर्ट प्राप्त करने हेतु अनुस्मारक भेजा गया है। रिपोर्ट प्राप्त होने पर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।
मृतका के पिता द्वारा मोबाइल उपलब्ध कराया गया है। जिसे कब्जे में लेकर डाटा रिकवर हेतु फोरेन्सिक लैब भेजा जा रहा है।