वीडियो हुआ वायरल कई कुंटल आलू को किया है जमा
उन्नाव।
उन्नाव। विकासखंड नवाबगंज के अंतर्गत ग्राम पंचायत बल्हेमऊ मे ग्राम पंचायत सचिवालय बनाया गया है सचिवालय में ग्राम स्तर से जुड़े तमाम कार्यों की सुविधा ग्राम वासियों को मिल सके सरकार की यही मंशा थी किंतु मौजूदा प्रधान ने अपने रसूख के आगे सरकार की इच्छाशक्ति को कटघरे में ला खड़ा कर दिया जो पंचायत सचिव वालों को नई विकास की दिशा के रूप में डिजिटल सचिवालय के रूप में स्थापित कर रहे हैं वहीं पर ग्राम पंचायत सचिवालय का उपयोग ग्राम प्रधान द्वारा निजी कार्यों के लिए किया जा रहा है ग्राम पंचायत सचिवालय में आलू जमा कर पंखा चला सुखवाई जा रही है वाही पर काफ़ी मात्रा में आलू शड़ भी रही जिसकी गन्दगी से पंचायत भवन बन रहा है कूड़ा घर इस पूरे घटना का एक वीडियो किसी ने वायरल कर दिया वीडियो में साफ तौर पर सचिवालय के अंदर भारी मात्रा में आलू जमा की गई है वहीं इस पूरे मामले में जब वीडियो नवाबगंज से जानकारी करने के लिए संपर्क किया गया तो संपर्क नहीं हो पाया
