तेज धमाके की गूंज से दहला इलाका , एक दमकल की गाड़ी ने पाया आग पर काबू , कोई हताहत नहीं
मानक नगर थाना क्षेत्र का मामला,
आलमबाग,
मानक नगर इलाके में बुधवार शाम आतिशबाजी की चिंगारी से एक खाली पड़े प्लाट में बने टीन शेड मकान में आग लग गई वही देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया इस दौरान मकान में रखे दो घरेलू सिलेंडर आग की चपेट में आने से तेज धमाकों संग फट पड़ा | सिलेंडर फटने की तेज गूंज से क्षेत्र में हड़कंप मच गया | स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुची एक दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पा लिया हालांकि इस आग से किसी प्रकार का कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है |
मानक नगर क्षेत्र के श्रीनगर में रहने वाली पीड़िता रेखा वर्मा पत्नी रजनीश मूल निवासी असीवन उन्नाव निवासी के मुताबिक उसके पिता राजाराम पत्नी राजरानी संग गुडगाँव दिल्ली निवासी परमजीत सिंह के प्लाट में टीन शेड का मकान बनाकर रहते हैं और मजदूरी का काम करते हैं और उसी प्लाट में उसके मौसा ईश्वरी लाल टीन शेड डाल दूसरा मकान बना अपने परिवार संग रहते हैं लेकिन दिपावली त्योहार पर दोनों लोग परिवार संग पैतृक घर असीवन उन्नाव गए हुए थे। बुधवार शाम वह चौका बर्तन कर वापस लौटी तो घर में आग लगी थी और घर में रखे दो गैस सिलेंडर ब्लास्ट हो गए जिससे अफरा तफरी मचा हुआ था और थाने की पुलिस समेत फायर ब्रिगेड की गाड़ी आग बुझाने में जुटी हुई थी जिसकी जानकारी उसने अपने परिजनों को दी है | वहीँ पीड़िता के मुताबिक उसके घर में रखा गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया है जिससे उसका लाखो का नुक्सान हुआ है | मानक नगर कोतवाली प्रभारी शमीम खान के मुताबिक पटाखे की चिंगारी से आग लगी है फ़िलहाल कोई जानमाल का क्षति नहीं हुआ है |