पुलिस ने बंदर का शव कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए भेजा।
बंदर की मौत कि पड़ताल में जुटी नगराम पुलिस
मोहनलालगंज लखनऊ
नगराम क्षेत्र के केवली गांव में एक व्यक्ति द्वारा एयर गन से गोली मारकर बंदर की हत्या करने का मामला सामने आया है। जिसको लेकर गांव के लोगों में नाराजगी है सूचना पाकर पहुंची पुलिस टीम ने बंदर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही मौके से फरार आरोपी की तलाश में पुलिस जुट गई है नगराम के केवली गांव में शुक्रवार को एक बंदर गांव के अंदर आ गया वह उछल कूद करते हुए गांव स्थित एक पेड़ पर जा बैठा उसी दौरान छोटे मियां ने बंदर को अपने एयर गन से गोली मार दी। जिसमें बंदर की मौके पर ही मौत हो गई घटना की जानकारी होते ही गांव के काफी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया सूचना पाकर नगराम थाना प्रभारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए बंदर हत्या मामले की जानकारी होते ही हिंदू जागरण मंच के जिला अध्यक्ष सूर्यभान विश्वकर्मा ने पुलिस से आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। नगराम थाना प्रभारी हेमन्त कुमार राघव ने बताया कि बंदर के शव को कब्जे में लेकर पशु चिकित्सक द्वारा पीएम कराया गया है मामले की तहरीर पर आरोपी छोटे मियां के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश जारी है जल्द ही उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा