सूचना पर कई थानों का पुलिसबल मौके पर पहुंची
आरोपितों के खिलाफ जान से मारने का प्रयास व सरकारी कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज
इटावा, । सैफई थाना क्षेत्र के ग्राम हैंवरा में चल रही श्रीमद्भागवत कथा में ग्राम पंचायत नगला अनिया के प्रधान यशपाल सिंह के चचेरे भाई ने अपने साथियों सहित पहले तो दबंगई दिखाते हुए आयोजक मंडल से रंगदारी मांगी जब सूचना पर पुलिस पहुंची तो जानलेवा हमला किया। जिसमें एक सिपाही घायल हो गय हैंवरा गांव में श्रीमद्भागवत कथा का रविवार की रात को समापन हुआ था। रात्रि साढ़े 10 बजे ग्राम नगला अनिया से कार से कुछ लोग भागवत पंडाल में पहुंचे और हंगामा करने लगे। आयोजक श्रीकांत तिवारी ने मना किया तो उन्हीं से दो लाख रुपये की रंगदारी की मांग करते हुए मारपीट करने लगे।उन्होंने पुलिस को सूचना दी। इसी बीच वे लोग पुलिस को आता देख वहां से निकल लिए और नगला अनिया गांव की तरफ पहुंच गए। पुलिस ने उनकी कार को रोक लिया तो उन लोगों ने पुलिस पर ही हमला बोल दिया जिसमें कांस्टेबल सुमित मलिक के गंभीर चोट आई। वे लोग कार छोड़कर भाग गए। घायल सिपाही को साथियों ने अस्पताल पहुंचाया।सूचना पर कई थानों का पुलिसबल मौके पर पहुंचा लेकिन सभी लोग भाग चुके थे। मामले में भागवत कथा के आयोजक श्रीकांत द्वारा सैफई थाने में आमोद पुत्र वेदराम, बाबी पुत्र देशराज, राजू व सिंकू निवासी नगला अनिया के खिलाफ रंगदारी व मारपीट का मामला दर्ज कराया गया है। बॉबी प्रधान का चचेरा भाई है । सिपाही सुमित मलिक द्वारा आरोपितों के खिलाफ जान से मारने का प्रयास व सरकारी कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज कराया गया है।पुलिस ने इन लोगों की तलाश में कई जगह छापे भी मारे हैं। सीओ विजय सिंह ने बताया कि आयोजक व सिपाही की तरफ से दो मामले दर्ज किए गए हैं। आरोपितों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।