कड़ी मशक्कत के बाद कुये से सकुशल निकाला गाय को
*कोंच(जालौन)* तहसील क्षेत्र के ग्राम कुवरपुरा के एक गाव के खेत मे बने कुएं में एक गाय अचानक जा गिरी और लोगो ने जब गा को कुये मे गिरते देखा तो इसकी सूचना हिंदू वादी संगठन विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल से जुड़े लोगो को दी और मौके पर हिंदू वादी संगठन के लोग आये और अन्य ग्रामीणों की मदद से गाय को कड़ी मशक्कत के बाद सकुशल और सुरक्षित तरीके से बाहर निकाला इस अच्छे कार्य मे विश्व हिंदू परिषद के प्रखण्ड मंत्री एस के जाटव बाबू जी जाटव राजू इस्लाम अनंत नीरज पटेल सपी खान आदि का काफी सहयोग रहा इस कार्य की गाँव मे लोग सराहना कर रहे है