मोहनलालगंज लखनऊ
एसीपी मोहनलालगंज धर्मेंद्र सिंह रघुवंशी ने क्षेत्र की कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए सर्किल के थानेदारों को लिखित आदेश देते हुए बताया कि कानून व्यवस्था को पटरी पर रखना और कानून का राज स्थापित करना व अपराधी किस्म के लोगों को सलाखों के पीछे पहुंचाना उनकी पहेली प्राथमिकता है और कहा थाने पर आए हुए पीड़ित फरिया दियों की तुरंत रिपोर्ट दर्ज करते हुए कार्यवाही करें अविलंब मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल भी करें अवैध मादक पदार्थ एवं शराब की तस्करी करने वाले के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी एवं 323 504 506 और एनबीडब्ल्यू के मामलों में 24 घंटे के अंदर गिरफ्तारी की जाएगी एसीपी ने स्पष्ट तौर पर कहा कि अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा अपराधी क्षेत्र छोड़ दें या फिर अपराध करना वरना उन्हें जेल जाना ही पड़ेगा क्षेत्र में छोटी-बड़ी घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए गश्त को और चुस्त-दुरुस्त किया गया है स्कूलों चौराहा समेत क्षेत्र के संवेदनशील स्थानों पर कड़ी नजर रखी जा रही है दीपावली धनतेरस व भैया दूज के त्यौहार को लेकर एसीपी मोहनलालगंज धर्मेंद्र सिंह रघुवंशी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि त्यौहार को शांतिपूर्वक आपसी भाईचारे के साथ मनाएं । किसी प्रकार की अफवाह पर ध्यान ना दें अगर कोई भी व्यक्ति किसी तरह की अफवाह फैलाता है तो सबसे पहले इसकी जानकारी पुलिस को दें ऐसे लोगों पर पुलिस सख्ती से कार्रवाई करेगी सोशल मीडिया पर किसी प्रकार के विवादित पोस्ट या वीडियो ना शेयर किया जाए। वहीं पटाखा कारोबारी एक निश्चित स्थान पर लाइसेंस धारी ही बिक्री कर सकेंगे अवैध तरीके से या अलग स्थान पर पटाखों की बिक्री करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। एवं प्रतिबंधित पटाखों की बिक्री किसी भी कीमत पर नहीं की जाएगी हर कस्बे के लिए एक स्थान निश्चित किया जाएगा उन्होंने यह भी कहा कि हिंदू और मुस्लिम समुदाय के लोग आगामी त्योहार आपसी सौहार्द एवं शांतिपूर्ण ढंग से मनाएं त्यौहार पर अगर कोई भी अराजक तत्व गलत हरकत करता है तो पुलिस को सूचना दें ऐसे लोगों पर पुलिस द्वारा कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।