Breaking News

स्वच्छता अभियान को पलीता लगाते नजर आ रहे हैं नगराम के सार्वजनिक शौचालय

 

 

खबर दृष्टिकोण।

संवाददाता मोहनलालगंज

 

नगराम , लखनऊ। स्वच्छ भारत मिशन को लेकर नगर पंचायत में कोई संजीदगी दिखाई नहीं दे रही है । नगर पंचायत नगराम में आधा दर्जन बने सार्वजनिक सुलभ शौचालय का हाल बेहाल है। नगराम में कुल 10 वार्डों में लगभग 12 हजार की आबादी निवास करती है , लोग मजबूरी में इन शौचालयों का उपयोग कर रहे हैं। कुछ राहगीर तो शौचालय में घुसते ही अंदर का मंजर देख बैरंग वापस हो लेते हैं, बताते हैं कि शौच के लिए बैठने वाली सीट पखाने से पटी पड़ी है । महीनों से सार्वजनिक सुलभ शौचालय की साफ-सफाई ही नहीं हुई। वार्ड नंबर एक दक्षिण टोला चौराहे पर स्थित सुलभ शौचालय गेट से घुसते ही गंदगी का मंजर शुरू हो जाता है और सीट भी पखाने से पटी है , पखाने से पटी सीटें कीड़ों-मकोड़ों से बजबजा रही है । यही आलम वार्ड 6 के ब्राह्मण टोला स्थित सामुदायिक शौचालय का है , वार्ड 10 के बाजार में शौचालय गंदगी से पटी है , नगर पंचायत के चौधराना में स्थित सामुदायिक सुलभ शौचालय का भी आलम है , कटरा स्थित पशुवाड़ा के समीप स्थित सुलभ शौचालय में गंदगी का अंबार है। शौचालयों की स्थिति यह है कि यहां बैठना भी मुश्किल हो रहा है बावजूद मजबूरी में लोग शौचालय का उपयोग कर रहे हैं शौचालय की साफ सफाई पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है जबकि नगर पंचायत के जिम्मेदार लोग कचरा वाहन लेकर गली मोहल्ले में जाकर लोगों को स्वच्छता का पाठ पढ़ा रहे हैं वही शौचालयों की हालत यह है कि उसके पास से भी गुजरना मुश्किल है इन शौचालयों से उठती बदबू के चलते आसपास के लोगों का सांस लेना भी मुश्किल हो गया है। अधिकतर लोग शौचालय में गंदगी होने के चलते खुले में शौच करने को मजबूर हैं ।

About Author@kd

Check Also

हिंद मेडिकल कॉलेज में एक और छात्र ने की आत्महत्या

  _उपस्थिति कम होने से परेशान था एमबीबीएस छात्र_ खबर दृष्टिकोण, जिला संवाददाता अतुल कुमार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!