कुशीनगर जिले में पटहेरवा थाना क्षेत्र के गांव सिंदूरिया में एक दिसंबर की देर शाम बरात में परछावन के दौरान आर्केस्ट्रा में नर्तकियों के साथ डांस करने को लेकर गांव के युवकों का दो गुट आपस में भिड गया। मारपीट में दोनों पक्ष के छह लोग घायल हो गए। इस दौरान मची भगदड़ में गिर कर कुछ छोटे बच्चे भी चोटिल हुए हैं। इसके चलते बरात भी दो घंटे देर से निकल सकी। पुलिस मनबढ़ युवको की तलाश में जुटी है।गांव के एक गुप्ता परिवार के लड़के की बरात देवरिया जिले के थाना तरकुलवा के गढ़रामपुर जा रही थी। बरात गांव के बाहर निकल चुकी थी और दूल्हे के परछावन की रस्म महिलाओं द्वारा पूरी की जा रही थी। इस दौरान आर्केस्ट्रा की नर्तकियां डांस कर रही थीं। गांव के युवाओं का दो गुट भी उनके साथ डांस करने लगा। इस दौरान डांस करने को लेकर इनके बीच कहासुनी हुई और देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गई।दोनों ओर से छह युवक घायल भी हुए। इसके चलते बरात में भगदड़ भी मच गई, जिसमें कई छोटे बच्चे भी गिर कर चोटिल हो गए। यह देख गांव के कुछ संभ्रात लोग आगे आए तो युवक मौके से भाग निकले। घटना के चलते बरात दो घंटे बाद निकल सकी। कुछ देर में पुलिस भी पहुंच गई और जानकारी लेने के बाद मनबढ़ युवकों की तलाश में जुट गई। थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस टीम युवकाें की पहचान कर उनकी तलाश में जुटी है। अभी किसी ने इस घटना को लेकर तहरीर नहीं दी है, मिलने पर मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई भी की जाएगी।
Check Also
मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न
प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …