मोहनलालगंज लखनऊ
ब्लॉक गोसाईगंज के ग्राम सभा अनैया खरगापुर में मंगलवार को अमरेन्द्र भारद्वाज के अथक प्रयासों के बाद भारत सरकार की हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के सीएसआर फंड द्वारा लाखों की कीमत से बनने वाली सीसी सड़क का वरिष्ठ समाजसेवी नागेश्वर द्विवेदी व जिला पंचायत सदस्य अमरेन्द्र भारद्वाज ने पूजा अर्चना कर नारियल फोड़कर शिलान्यास किया इस दौरान जिला पंचायत सदस्य ने कहा कि गांव के विकास का पहला पायदान सड़के होती हैं मंगलवार को ब्लॉक गोसाई गंज के अनैया खरगापुर गांव में वरिष्ठ समाजसेवी नागेश्वर द्विवेदी व जिला पंचायत सदस्य अमरेन्द्र भारद्वाज ने अनैया के मजरा गांव खरगापुर में सीएसआर फंड द्वारा मिली सड़कों की सौगात का नारियल फोड़कर शिलान्यास किया। गांव की पहली सीसी सड़क का शिलान्यास हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के अभियंता सत्येन्द्र कुमार मौर्य की उपस्थिति में किया गया गांव के विकास के लिए अमरेन्द्र भारद्वाज का अथक प्रयास रहा, जो भारत सरकार की हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के सीएसआर फंड से मुमकिन हो सका अमरेन्द्र भारद्वाज ने बताया कि अगर गांव में जल निकासी , सड़क व्यवस्था सही है तो ग्रामीण शुद्ध वातावरण में रह सकते हैं अधिशासी अभियंता सत्येंद्र मौर्य ने जानकारी देते हुए बताया कि मिले बजट के मुताबिक गांव में लगभग डेढ़ दर्जन सीसी सड़के,आधा दर्जन से अधिक नालियों का निर्माण एवं आधा दर्जन इंटरलॉकिंग से समग्र गांव का विकास होगा। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष बुद्धसेन, गया प्रसाद वर्मा,ग्राम प्रधान सुशील वर्मा ,सुरेश वर्मा अखिल बाजपेई, मनीष द्विवेदी, घनश्याम भारद्वाज, मयंक द्विवेदी,द्वारिका रावत पूर्व प्रधान,राजेश,सुशील, आलोक ,संजय, शिवकमल, नीरज सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। गांव का अचानक विकास होता देख जिला पंचायत सदस्य अमरेन्द्र भारद्वाज का ग्रामीणों द्वारा भूरि-भूरि प्रशंसा की जा रहा है।
