जेई ने दो लोगों को नामजद तथा अन्य अज्ञात के खिलाफ , मुकदमा दर्ज कराया
बुलंदशहर, । अनूपशहर अड्डा रोड स्थित सब्जी मंडी बिजलीघर प्रथम के क्षेत्र में कर्मचारियों की टीम पर बकाया बिल वसूलने के दौरान मोहल्ला देवीपुरा में लोगों ने हमला बोल दिया। मारपीट कर टीम को खदेड़ दिया। पीडि़त कर्मचारियों ने नगर कोतवाली में आरोपित के खिलाफ तहरीर दी है। शहर के सब्जी मंडी बिजलीघर प्रथम के जेई जावेद खान समेत आठ कर्मचारियों ने नगर कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि विभाग की टीम सोमवार को बकाया बिजली बिल वसूली को मोहल्ला देवीपुरा प्रथम की अल्लादिया वाली गली में पहुंची थी। आरोप है कि वहां कुछ लोगों ने टीम के साथ मारपीट की और सरकारी दस्तावेज फाड़ दिए। आरोप है कि टीम के विरोध करने पर आरोपितों ने एक कर्मचारी का मोबाइल छीन लिया। जेई ने दो लोगों को नामजद तथा अन्य अज्ञात के खिलाफ नगर कोतवाली में तहरीर दी है। कोतवाली प्रभारी संजीव शर्मा ने बताया कि तहरीर मिली है। मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।
