मोहनलालगंज लखनऊ
निगोहा थाना क्षेत्र के रामपुर गढ़ी जमुनी गांव में मंगलवार की दोपहर 28 वर्षीय विवाहिता का घर के भीतर एक कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में शव लटकता मिला सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पीएम के लिए भेज दिया है , वही सूचना होते ही पहुंचे मायके पक्ष के लोगों ने पति पर आए दिन झगड़ा व प्रताड़ना का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है निगोहा के मस्ती पुर गांव निवासी राकेश कुमार ने अपनी पुत्री 28 वर्षीय प्रियंका की शादी लगभग 10 वर्ष पूर्व रामपुर गढ़ी जमुनी निवासी अजय कुमार से की थी। शादी से कुछेक सालों तक सब ठीक-ठाक चल रहा था बाद में दामाद अजय नशे का आदी हो गया जिसके चलते वह आए दिन उसकी पुत्री से वह झगड़ा व मारपीट करने लगा जिससे वह परेशान रहने लगी इसके बाबत कई बार पंचायतें भी हुई लेकिन वह नशे में आए दिन बेटी प्रियंका से मारपीट व झगड़ा किया करता था बताया कि उसका दामाद अपने पिताजी के जगह पर मृतक आश्रित कोटे से रेलवे में नौकरी करता है। अगर ग्रामीणों की माने तो पत्नी-पति के बीच आए दिन किसी न किसी बात को लेकर झगड़ा होता रहता है । दोनों के बीच यह झगड़ा नशा का होना बताया जा रहा है। मृतका के दो छोटी बच्चियां श्रेया(8) व श्रब्या(4) हैं। जबकि सास व देवर अभिषेक कुछ महीनों से बाहर रह रहे हैं मृतका की बड़ी बेटी श्रेया ने रोते हुए बताया कि घटना के दौरान उसके पापा घर में खाना खा रहे थे निगोहा थाना प्रभारी सुनील कुमार तिवारी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया गया है मामले की जांच की जा रही है ।