Breaking News

तहसील बीघापुर व पुरवा सहित सम्पूर्ण जिले में संपन्न हुआ सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस

 

खबर दैनिक दृष्टिकोण

 

रिपोर्ट मो० अहमद चुनई

 

 

पुरवा उन्नाव जिले की बीघापुर तहसील सभागार में आयोजित तहसील समाधान दिवस में आने वाले पीड़ित फरियादियो की समस्याओं के नियमित अनुश्रवण तथा त्वरित समाधान हेतु बीघापुर तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा लोगों की जनसमस्याएं सुनीं गयीं। संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर बीघापुर तहसील में एस पी दिनेश त्रिपाठी तथा अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा विभिन्न विभागों की कुल 92 शिकायतें सुनीं गयीं, जिसमें से 10 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कराया गया।शिकायतों को लेकर एसपी ने कहा कि निस्तारण में किसी भी प्रकार का विलम्ब न किया जाए।शिकायतों को गंभीरता से लिया जाए और गुणवत्तापूर्ण, समयबद्ध एवं संतुष्टिपरक निस्तारण करना सुनिश्चित कराया जाए।उन्होंने पुलिस विभाग को निर्देश दिए कि सभी थानाध्यक्ष लोगों की शिकायतों को गंभीरता से सुनें तथा उनका संतुष्टिपरक निस्तारण करें।उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस, आईजीआरएस पोर्टल आदि के माध्यम से प्राप्त शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए उन पर त्वरित कार्रवाही सुनिश्चित करायी जाए।संपूर्ण समाधान दिवस में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सत्य प्रकाश, उप जिलाधिकारी दयाशंकर पाठक, क्षेत्राधिकारी बीघापुर विजय आनंद, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय तिवारी, जिला पंचायत राज अधिकारी निरीश चंद्र साहू सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी गण मौजूद रहे।

वहीं पुरवा सम्पूर्ण समाधान तहसील दिवस को उप जिलाधिकारी अजीत जायसवाल की अध्यक्षता में संपन्न किया गया जबकि पुरवा तहसील दिवस में कुल 34 प्रार्थना पत्र है जिनमें 19 प्रार्थना पत्र राजस्व विभाग से संबंधित रहे ,11 प्रार्थना पत्र पुलिस प्रशासन से संबंधित रहें,विकास विभाग से संबंधित दो प्रार्थना पत्र आए जबकि अन्य दो रहे वही मौके पर 34 में से 4 प्रार्थना पत्र मौके पर ही निस्तारित किए गए । इस मौके पर तहसीलदार विराग करवरिया, क्षेत्रधिकारी विक्रमाजीत सिंह ,खंड बिकाश अधिकारी डॉक्टर संतोष कुमार श्रीवास्तव , कोतवाली प्रभारी चन्द्रकांत सिंह, सहित सर्किल के सभी थाना क्षेत्रों से पुलिस के अधिकारी गंण व ,राजस्व निरीक्षक राजकुमार दुबे ,लेखपाल मर्दनसिंह ,राजेशकुमार रावत,अखलेसपटेल, आसु श्रीवास्तव ,रामस्वरूप ,रामप्रसाद ,सूर्य प्रतापसिंह ,मनीस यादव ,दिब्या श्रीवास्तव, पंकज कुमार , वहीनगर पंचायत से लिपिक पंकज कुमार ,कमपियुटरआप्रेटर मुर्सरफ बब्लू ,वहीं तहसील कमपियुटर आप्रेटर मो० फैसल ,अमन कुमार , सहिततमाम कर्मचारी गण सभागार में रहे मौजूद।

About Author@kd

Check Also

कांशीराम की पुण्यतिथि पर सपा नेताओं ने दी विनम्र श्रद्धांजलि

    ख़बर दृष्टिकोण उन्नाव संवाददाता अजीत कुमार यादव   उन्नाव: समाजवादी पार्टी कार्यालय में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!