खबर दृष्टिकोण
संवाददाता उन्नाव।
पुरवा उन्नाव शुक्रवार की बीती रात में एक गरीब की साइकल रिपेयर व दुकान में रखा स्पेयर पार्ट्स का सामान जलकर हुआ खाक सूचना पर पहुंचे तहसील से राजस्व निरीक्षक व लेखपाल ने मामले को गंभीरता पूर्वक लिया निरीक्षण कर और पीड़ित को सरकार द्वारा राहत कोष से सहायता राषि दिलाने का आश्वासन दिलाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मामला तहसील व कोतवाली क्षेत्र की ग्राम सभा पलहरी से सम्बन्धित है थोड़ी दूरी पर ग्राम बाजी खेड़ा मार्केट में मुंजीर उर्फ नजीर पुत्र शकूर साइकल रिपेयरिंग कार्य करने के लियें लकड़ी की गुमटी रखे था औरलम्बे अर्से से अपना व परिवार का भरणपोषण एवं आजीविका चलाता था जहां अज्ञात कारणों से शुक्रवार की बीती रात लगभग 11 बजे गुमटी में आग लग गई देखते ही देखते नये टायरों से भरी गुमटी आग का गोला बनगयी और सारा सामन जलकर खाक होगया पीड़ित की सूचना पर स्थानीयतहसील से राजस्व निरीक्षक राजकुमार दुबे, लेखपाल मर्दन सिंह ने मौके पर पहुच कर जली हुई गुमटी का निरीक्षण किया और सरकार द्वारा राहत कोष से आर्थिक मदद दिलाने का आश्वासन दिलाया।