Breaking News

शराब माफिया की 51.82 करोड़ की संपत्ति जब्त

 

अलीगढ़ : जहरीली शराब से हुई मौतों के आरोपित शराब माफिया अनिल चौधरी के खिलाफ पुलिस ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की है। इसकी 51.82 करोड़ रुपये की संपत्ति को जब्त की है। इनमें गौंडा व रोरावर थाना क्षेत्र स्थित दो कोल्ड स्टोरेज, 14 जमीन व आठ बैंक खातों की रकम भी शामिल है शराब कारोबार से यह संपत्ति अर्जित की गई थी। अनिल अन्य आरोपितों के साथ करीब ढाई महीने से जेल में है।जहरीली शराब के चलते लोधा थाना क्षेत्र में 28 मई से मौतों का सिलसिला शुरू हुआ था। इसके बाद विभिन्न थाना क्षेत्रों में भी शराब से मौत होने लगीं। करीब दस दिनों तक यह सिलसिला बना रहा। इस दौरान 104 लोगों की मौत हुई। इनमें से जिले के 67 मृतकों के परिजनों को प्रशासन ने मुख्यमंत्री किसान दुर्घटना बीमा योजना के तहत पांच-पांच लाख रुपये की सहायता दी। साथ ही जहरीली शराब के कारोबार से जुड़े लोगों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने 33 मुकदमे दर्ज किए, जिनमें 88 आरोपित जेल जा चुके हैं। नौ पर गैंगस्टर के मुकदमे दर्ज हुए। इस मामले की निगरानी शासन व डीजीपी स्तर से हो रही है। पुलिस का पूरा फोकस अब माफिया की संपत्ति जब्त करने पर है। तीन सप्ताह के अंदर 66 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की जा चुकी है। इनमें विपिन यादव उर्फ ओमवीर सिंह, मुनीष कुमार शर्मा, ऋषि कुमार, अर्जुन, विक्रम सिंह व नीरज चौधरी की संपत्ति शामिल हैं।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

error: Content is protected !!