Breaking News

लगातार मूसलाधार बारिश होने से कदौरा थाना सहित कई गांव प्रभावित

 

 

 

संवाददाता

कदौरा

 

लगातार मूसलाधार बारिश ने जहां एक और कई वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ा है वहीं दूसरी ओर हर तरफ बर्बादी का मंजर दिख रहा है थाना ब्लॉक सीएससी से लेकर बबीना हांसा अलीपुर मुहारी कारीडाढ़ी अभिरुवा पाली गुलौली उदनपुर बागी बरखेड़ा आदि गांव जलमग्न है वही गुलोली मुस्तकिल मजरा कारीडाढ़ी की हालत तो इतनी खराब है कि यहां प्रतिवर्ष भारी बारिश से यही हालात रहते है अगर इमरजेंसी होती है तो यहां के लोगों का निकलना भी मुश्किल होता है यहां पर लेखपाल या कोई अधिकारी कभी भी सुध नहीं लेते गांव वालों ने बताया कि कई बार अधिकारियों को प्रार्थना पत्र द्वारा अवगत भी करवाया फिर भी समस्या ज्यों की त्यों रही ग्रामवासी जुल्फिकार महबूब याकूब भूरा शहीद खान शकील खान मुन्ना खान अहमद खान मंजूर खान नवाजुल जावेद खान सनाउल्लाह गुलाम खान सुफियान खान साईदन वही कदौरा क्षेत्र के एक मार्केट में जलभराव से लाखों का नुकसान हुआ है वही लगातार गिर रहे घरों के सर्वे को लेकर लेखपाल मौके पर पहुंचे हैं ज्ञातव्य हो कि गत दिन से कदौरा क्षेत्र में लगातार बारिश से कई बरसों का रिकॉर्ड तोड़ते हुए कई घरों को तबाह कर दिया है यहां तक कि कदौरा थाना परिसर पूरी तरह जलमग्न है जहां दरोगा सिपाही सब भीग कर आवागमन कर रहे हैं फिलहाल पुलिस को अपनी पीड़ा व्यक्त करने का अधिकार नाही है लेकिन देखा गया कि पुलिस खानपान लेकर नहाने तक के लिए समस्याओं से जूझ रहे हैं थाना परिसर की पूरी फील्ड में जलभराव है जबकि बाढ़ से लेकर अन्य मदद के लिए पुलिस ही आगे आती है लेकिन पुलिस की समस्या में कोई आगे नहीं आता वही कदौरा सीएससी वह ब्लॉक परिसर में जलभराव है जिससे मरीजों को आने जाने हैं दिक्कत हो रही है वही कुआं खेड़ा प्राथमिक विद्यालय नाला ना होने के कारण आसपास पूरा पानी से जलमग्न है एवं अन्य विद्यालयों की भी यही हालत है साथ ही बागी परासन हॉट मार्केट जलमग्न होने से रवि कुमार की दुकान में रखी सीमेंट खाद कई गाड़ी माल बर्बाद होने से लाखों का नुकसान बताया गया यहां तक कि आसपास गांव में घर गिर रहे हैं रीना बबीना निवासिनी बेवा गायत्री देवी पत्नी वीरेंद्र का कच्चा मकान गृहस्ती पूर्ण रूप से पानी में डूबने के बाद घर गिरने से वह बेघर हो चुकी है जिससे लेखपाल द्वारा मौके पर पहुंच कर घर के बाहर से निरीक्षण किया गया क्योंकि अंदर कई फुट गहरा पानी भरा हुआ था जिसे सहायता दिलाए जाने का आश्वासन दिया था वहीं क्षेत्र में सैकड़ों लोगों के कच्चे आंशिक व पूर्ण घर गिरने से भी लेखपाल द्वारा सर्वे कर रिपोर्ट प्रशासन को सौंपने की बात कही गई आसपास सभी सरकारी केंद्रों से लेकर लोगों के घरों में जलभराव होने से जनजीवन अस्त व्यस्त हो चुका है

About Author@kd

Check Also

स्वास्थ्य शिविर में सामने आए चौंकाने वाले आंकड़े, जांच में हर दूसरा व्यक्ति मानसिक बीमार

    खबर दृष्टिकोण, संवाददाता   बाराबंकी। जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत बृहस्पतिवार को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!