संवाददाता
कदौरा
लगातार मूसलाधार बारिश ने जहां एक और कई वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ा है वहीं दूसरी ओर हर तरफ बर्बादी का मंजर दिख रहा है थाना ब्लॉक सीएससी से लेकर बबीना हांसा अलीपुर मुहारी कारीडाढ़ी अभिरुवा पाली गुलौली उदनपुर बागी बरखेड़ा आदि गांव जलमग्न है वही गुलोली मुस्तकिल मजरा कारीडाढ़ी की हालत तो इतनी खराब है कि यहां प्रतिवर्ष भारी बारिश से यही हालात रहते है अगर इमरजेंसी होती है तो यहां के लोगों का निकलना भी मुश्किल होता है यहां पर लेखपाल या कोई अधिकारी कभी भी सुध नहीं लेते गांव वालों ने बताया कि कई बार अधिकारियों को प्रार्थना पत्र द्वारा अवगत भी करवाया फिर भी समस्या ज्यों की त्यों रही ग्रामवासी जुल्फिकार महबूब याकूब भूरा शहीद खान शकील खान मुन्ना खान अहमद खान मंजूर खान नवाजुल जावेद खान सनाउल्लाह गुलाम खान सुफियान खान साईदन वही कदौरा क्षेत्र के एक मार्केट में जलभराव से लाखों का नुकसान हुआ है वही लगातार गिर रहे घरों के सर्वे को लेकर लेखपाल मौके पर पहुंचे हैं ज्ञातव्य हो कि गत दिन से कदौरा क्षेत्र में लगातार बारिश से कई बरसों का रिकॉर्ड तोड़ते हुए कई घरों को तबाह कर दिया है यहां तक कि कदौरा थाना परिसर पूरी तरह जलमग्न है जहां दरोगा सिपाही सब भीग कर आवागमन कर रहे हैं फिलहाल पुलिस को अपनी पीड़ा व्यक्त करने का अधिकार नाही है लेकिन देखा गया कि पुलिस खानपान लेकर नहाने तक के लिए समस्याओं से जूझ रहे हैं थाना परिसर की पूरी फील्ड में जलभराव है जबकि बाढ़ से लेकर अन्य मदद के लिए पुलिस ही आगे आती है लेकिन पुलिस की समस्या में कोई आगे नहीं आता वही कदौरा सीएससी वह ब्लॉक परिसर में जलभराव है जिससे मरीजों को आने जाने हैं दिक्कत हो रही है वही कुआं खेड़ा प्राथमिक विद्यालय नाला ना होने के कारण आसपास पूरा पानी से जलमग्न है एवं अन्य विद्यालयों की भी यही हालत है साथ ही बागी परासन हॉट मार्केट जलमग्न होने से रवि कुमार की दुकान में रखी सीमेंट खाद कई गाड़ी माल बर्बाद होने से लाखों का नुकसान बताया गया यहां तक कि आसपास गांव में घर गिर रहे हैं रीना बबीना निवासिनी बेवा गायत्री देवी पत्नी वीरेंद्र का कच्चा मकान गृहस्ती पूर्ण रूप से पानी में डूबने के बाद घर गिरने से वह बेघर हो चुकी है जिससे लेखपाल द्वारा मौके पर पहुंच कर घर के बाहर से निरीक्षण किया गया क्योंकि अंदर कई फुट गहरा पानी भरा हुआ था जिसे सहायता दिलाए जाने का आश्वासन दिया था वहीं क्षेत्र में सैकड़ों लोगों के कच्चे आंशिक व पूर्ण घर गिरने से भी लेखपाल द्वारा सर्वे कर रिपोर्ट प्रशासन को सौंपने की बात कही गई आसपास सभी सरकारी केंद्रों से लेकर लोगों के घरों में जलभराव होने से जनजीवन अस्त व्यस्त हो चुका है