सरोजनीनगर|
सरोजनीनगर पुलिस द्वारा चोरी के दर्ज मुकदमे में वांछित चल रहे दो शातिर चोरो को मंगलवार रात गिरफ्तार किया है | शातिरों के पास से पुलिस को चोरी की दो बैटरी समेत अन्य चोरी के औजार बरामद हुआ है | पुलिस ने शातिरों पर दर्ज मुकदमे में कार्यवाई करते हुए जेल भेज दिया है |
कोतवाली प्रभारी सरोजनीनगर संतोष आर्या ने बताया की मुखबिर की सूचना पर बेहसा अंडरपास के पास से दो शातिर चोरो को गिरफ्तार किया गया है | शातिरों की निशानदेही पर थाना क्षेत्र में लगे एटीएम कक्ष से चोरी किये गए दो बैटरी समेत दो जैक, एक व्हील पाना बरामद किया गया है | पुलिस की कड़ी पूछताछ में शातिरों अपना अपराध स्वीकार करते हुए कबूल किया है कि हम लोगों ने करीब दो माह पहले एसबीआई एटीएम से नौ बैट्रियाँ चोरी की थीं, जिसमें एक बैटरी बची है बाकि बैट्रियां बेच चुके है एवं दो तीन पूर्व एक गाड़ी से बैटरी व औजार चोरी किये थे | शातिरों ने पुलिस को अपना परिचय मो0 साजिद पुत्र जमील अहमद निवासी शमा बिहार हाजी चौराहा थाना सरोजनीनगर व अख्तर अंसारी पुत्र अजमल अली निवासी शमा बिहार कालोनी बाग नं0- 02 हाजी चौराहा थाना
सरोजनीनगर लखनऊ के रूप में दिया है | शातिरों पर दर्ज मुकदमे कार्यवाई कर जेल भेज दिया गया है |